Application form hp patwari bharti 2022 | हिमाचल प्रदेश पटवारी एप्लीकेशन फॉर्म 2022

Application form hp patwari bharti 2019

Application form hp patwari Bharti 2022

Application form hp patwari bharti 2022 :- हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने HP Patwari पटवारीयो की 1195 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अतः सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी जैसे कि – पात्रता मानदंड , आवेदन करने से पहले योग्यताएं, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर ले।

हिमाचल प्रदेश पटवारी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 Application form hp patwari bharti

दोस्तों आप को बता दे की सरकार ने पदों की जिलावार जारी की है। इस नोटिफेक्शन में सरकार ने 933 उम्मीदवार मोहाल और 262 उम्मीदवार बंदोबस्त के लिए रखे हैं। इन चयन हुए उम्मीदवारों को शिमला और कांगड़ा के बंदोबस्त विभाग में शिक्षण दिया जाएगा दिया जाएगा। 

Himachal Pradesh Pradesh Patwari Vacancy 1195 Posts Detail

1. सरकार संगठन का नाम – राजस्व विभाग

2. Place – Himachal Pradesh

3. Age Limit – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष हो और अधिकतम आयु सीमा 45 है।

4. Educational Qualification – उम्मीदवारों की योग्यता 12th पास हो और उस के पास Certificate किसी Recognized बोर्ड प्राप्त होना चाहिए। दोस्तों यदि आप को सरकार द्वारा रिजर्वेशन चाहिए तो आप को जाति प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।

5. Application Fees

General Catagary – 300/-

SC/ST/OBC Catagary – 150/-

6. Date and time of closing of Application 

Starting date to apply online — 04/09/2019
Late Date — 30/09/2019

7. How to Apply How to Apply HP Patwari Recruitment 2021

1. सब से पहले आप को HP Patwari Recruitment के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
2. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से पड़े।

3. साथ में मांगे गया दस्तावेज को लगाएं।
4. उस के बाद नोटिफेक्शन पर लिखे गया एड्रेस पर सेंड कर दें।

 

Impotent links

Download Application form 

Download Admit Card

Notification

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.