एप्लीकेशन फॉर्म पशु हांकने की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश | Pashu Hankne ki training Yojana MP

Pashu Hankne ki training Yojana MP

Application Form Pashu Hankne ki training Yojana MP

दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पशु हांकने की ट्रेनिंग शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार गरीब व् आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को इस योजना का लाभ देगी। इस योजना के तहत सरकार ट्रेनिंग युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत दिलाएगी। दोस्तों आप को बता दे की सरकार पशु हांकने की ट्रेनिंग लिए जिला स्तर पर भर्ती करेगी।

एप्लीकेशन फॉर्म पशु हांकने की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश

दोस्तों हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप पशु हांकने की ट्रेनिंग का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं। और हम आप को यह भी बतायेगे की पशु हांकने की ट्रेनिंग के लिए क्या योग्यता है। और इस के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए। इस योजना का लाभ उन्ही लोगो को मिलेगा जिन लोगो ने मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना में रजिस्ट्रेशन करबाया है।

किस ज़िले में कितने पद

दोस्तों हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की किस जिले में कितने पद हैं। आप को बता दे की भोपाल जिले में 50 पोस्ट है। इनमें से भोपाल शहर में 42 तो वहीं बैरसिया में 8 पोस्ट निकाली गई हैं। इसके बाद इंदौर ज़िले में 106 पोस्ट, आगर जिले में 52 पोस्ट, अलीराजपुर में 25 पोस्ट, अशोकनगर में 45 पोस्ट, बालाघाट में 68 पोस्ट, बड़वानी में 64 पोस्ट, बैतूल में 83 पोस्ट, भिंड में 101 पोस्ट, बुराहनपुर में 36 पोस्ट, छतरपुर में 134 पोस्ट और छिंदवाड़ा में 163 पोस्ट रखी गई हैं। सरकार इस पद पर काम करने बाले व्यक्ति को हर महीने कम से कम 4000 रुपये देगी।

 

कैसे अप्लाई करें

 

1. दोस्तों सब से पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।http://www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in/Vacancy_Status_ULB_WISE.aspx

Yuva Swabhimaan

2. इस के बाद आप को जिला, निकाय,और कार्य का नाम चुनना होगा।

3. जिससे आप को इस योजन के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.