योगी थाली | Yogi Thali Scheme

Rani Laxmi Bai Mahila Evam Bal Samman Kosh

योगी थाली|annapurna bhojnalaya uttar pradesh,annapurna bhojnalaya scheme|annapurna bhojnalaya lucknow|helpline No.|in hindi|online form|online application form|notification| application form download|pdf form|how to apply|apply online|details|benefit| eligibility criteria| status check online|Yogi Thali Scheme

Yogi Thali Scheme

Yogi Thali Scheme :- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर ‘योगी थाली’ की शुरुआत की गई है। इस योजना की शुरुआत इलाहाबाद में योगी थाली के नाम से शूरू किए गए इस फूड की कीमत 10 रुपये प्रति थाली है। इस योजना की शुरुआत इलाहाबाद मेयर अभिलाषा गुप्ता ने रविवार शाम को इस योजना की शुरुआत की। इस पहल की शुरुआत एक निजी समूह और उनके कुछ सहयोगियों के द्वारा शुरू की गई है।

योगी थाली

मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर आज से इस पहल की शुरूआत की जा रही है। इस थाली की कीमत 10 रुपये है जो गरीबों, दिव्यांगों, जरूरतमंदों और साधु संतों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी। यह एक अच्छी सोच है जहां आज किसी-किसी को पूरी थाली भोजन नहीं नसीब हो पाती है यहां उन्हें यही चीजें आसानी से मिल सकेंगी।

Objective of Yogi Thali Scheme

1. सब्सिडी मील की सुविधा इलाहाबाद के अट्टरसुईया इलाके में शुरू की गई है।
2. इलाहाबाद में इस योगी थाली की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक बाबा ढाबा चलाने वाले दिलीप अरोड़ा उर्फ काके भाई ने की है।

3. इस योजना की शुरुआत प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों से ही प्रभावित होकर उन्होंने गरीबों की सेवा के लिए योगी थाली शुरू की है।
4. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना चलाने की घोषणा की थी।

5. सरकार बनने के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद राजधानी को छोड़कर कहीं परवान नहीं चढ़ सकी।
6. ऐसे में संगम नगरी इलाहाबाद में सीएम योगी के एक प्रशंसक ने गरीबों के लिए योगी थाली की शुरुआत की है।

7. उन्होंने गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन कराने के लिए योगी थाली शुरु करने की पहल का स्वागत किया है।
8. हर महीने की पहली तारीख को लोगों को दस रुपये में भरपेट भोजन कराने के लिए योगी थाली की शुरुआत हुई है।

9. गरीबों, दिव्यांगों और साधु-संतों को नि:शुल्क भोजन कराया जायेगा।
10. उन्होंने दस रुपये की थाली के लिए टोकन भी छपवाया है। जिसमें स्लोगन दिया है कि आप सोच बदलिये, समाज बदलेगा।

11. योगी थाली की शुरु करने को लेकर लोगों की भी सराहना मिल रही है।
12. इन्होंने भूखे गरीब शहरवासियों के लिए काम किया है, हम उनकी सोच को सलाम करते हैं।

13. दिलीप अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वह काफी प्रभावित हैं।
14. इसमें 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। वहीं गरीब, विकलांग आदि को हम नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे।

15. थाली में रोटी, दाल, चावल, सब्जी दी जाएगी।
16. हर महीने की पहली तारीख को व्यवस्था रहेग

 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.