AIIMS Free Test Yojana

AIIMS Free Test Yojana

Online Form aiims online test series free। aiims online practice test in hindi। aiims mock test 2020। aiims mock test online 2020। aiims mock test pdf। aiims online mock test 2019। aiims mock test for staff nurse। aiims pg mock test|How To Apply|Apply Online|Online Registration,AIIMS Free Test Yojana

AIIMS Free Test Yojana

AIIMS Free Test Yojana :- स्वतंत्रता दिवस देश के सबसे बड़े AIIMS Hospital ने गरीब मरीजों के लिए पर AIIMS Free Test Yojana की शुरुआत की है। इस योजना के तहत एम्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि एम्स हॉस्पिटल में 500 रुपए से कम की कीमत वाले सभी जाँच फ्री किये जाएंगे।

इस योजना को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। AIIMS Hospital ने प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव के पास हो जाने से मरीजों को एम्स में ब्लड टेस्ट , एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड टेस्ट जैसे कई टेस्टों के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं होगा।

Objective of AIIMS Free Test Yojana

1. AIIMS Free Test योजना की जानकारी देते हुए एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अस्पताल अभी इस योजना पर काम कर रहा है।

2. उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क जाँच योजना के लागू होने पर हमें प्राइवेट वार्ड की फीस में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

 

3. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की माने तो एम्स अस्पताल में हर रोज लगभग 10,000 से ज्यादा मरीज ऐसे आते हैं।

4. जोकि इन टेस्टों को करवाते हैं, वहीं लगभग 2000 लोग रोजाना अस्पताल में भर्ती किए जाते हैं।

 

5. हर साल एम्स अस्पताल लगभग 101 करोड़ की कमाई सिर्फ इन टेस्टो, एडमिशन फीस और रजिस्ट्रेशन फीस के जरिए ही कमा लेता है।

6.. इस नई योजना का फैसला अस्पताल के 15 डॉक्टरों की कमेटी बनाने के बाद किया।

 

7. अस्पताल में लगभग 266 प्राइवेट रूम हैं।अगर हम प्राइवेट वार्ड का पैसा बढ़ाते भी हैं तो इससे लोगों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

8. किसी भी प्राइवेट अस्पताल में एक रूम का चार्ज करीब 5000 या 10000 होता बल्कि एम्स में यह सुविधा काफी सस्ती है।

 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.