Allahabad Prayagraj Kumbh 2020। kumbh.gov.in | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ 2020

Allahabad Kumbh Mela 2019

Allahabad Prayagraj Kumbh 2020। kumbh.gov.in

Allahabad Prayagraj Kumbh 2020। kumbh.gov.in : प्यारे देशवासियो आप को जान कर खुशी होगी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुम्भ मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कुम्भ मेले के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट जारी की है। मेलाधिकारी प्रयाग द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हे की कुम्भ 2020 हेतु मेला क्षेत्र भूमि सुविधाओं का आवंटन दिनक 15 नबम्वर को किया जायेगा परेड क्षेत्र में बने अस्थायी मेला कार्यालय में संस्था पटल पर बने काउंटर पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रस्तुत किया जायेगा। आवेदनकर्ता को प्रार्थना पत्र से संबंधित रसीद भी उसी काउंटर से प्राप्त होगी। यह वेबसाइट कुंभ से जुड़े हुए पौराणिक, ज्योतिषीय, सामाजिक महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। इस kumbh.gov.in वेबसाइट पर शाही स्नान, स्नान करने की तारीख, ठहरने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ 2020

प्रयागराज में सबसे महत्वपूर्ण चीज जो देखने वाली है वो त्रिवेणी संगम है,जहां 3 पवित्र नदियां – गंगा,यमुना,सरस्वती आपस में मिलती हैं। लोग कुंभ मेले में, शाही वैदिक मंत्रों, ज्ञान और सच्चाई का प्रचार करने वालों, आकर्षक संगीत और उपकरणों के बहुसंख्यक ध्वनि का अनुभव करना और अत्यंत भक्ति के साथ संगम में पवित्र डुबकी लेने का अनुभव ले सकते हैं। प्रयागराज कुंभ मेला 2020 में, भक्त आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं और कई दिव्य मंदिरों में प्रार्थनाएं कर सकते हैं।

आस्था, विश्वास, सौहार्द एवं संस्कृतियों के मिलन का पर्व है “कुम्भ”। ज्ञान, चेतना और उसका परस्पर मंथन कुम्भ मेले का वो आयाम है जो आदि काल से ही हिन्दू धर्मावलम्बियों की जागृत चेतना को बिना किसी आमन्त्रण के खींच कर ले आता है। कुम्भ पर्व किसी इतिहास निर्माण के दृष्टिकोण से नहीं शुरू हुआ था अपितु इसका इतिहास समय द्वारा स्वयं ही बना दिया गया। वैसे भी धार्मिक परम्पराएं हमेशा आस्था एवं विश्वास के आधार पर टिकती हैं न कि इतिहास पर। यह कहा जा सकता है कि कुम्भ जैसा विशालतम् मेला संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए ही आयोजित होता है।

Download Prayagraj Kumbh Mela 2020 App

सरकार ने कुंभ मेला 2020 के लिए मोबाइल अप्प भी जारी की है। इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं। नए साल के आने के तुरंत बाद शुरू हो रहा है, राज्य सरकार इसको सफल करने के उद्देशय से पूरी तैयारियां कर रही है। योगी सरकार लोगों को क्या करें और क्या न करें सहित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रही है। पूरे विवरण के लिए, उम्मीदवार ऊपर दी गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते सकते हैं या कुंभ मेला 2020 एंड्रॉइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कृपया संचलन योजना, आवासीय परिसर, महत्वपूर्ण अवसरों एवं तिथियां इत्यादि के लिये बेबसाइट पर देखें और मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

1. हल्के सामान के साथ यात्रा करें। यदि डाक्टर के द्वारा सलाह दी गयी है तो दवायें साथ लायें।
2. अस्पताल, खाद्य एवं आकस्मिक सेवायें इत्यादि सुविधाओं की जानकारी रखें।
3. आकस्मिक सम्पर्क नंबर की जानकारी रखें।
4. केवल उन्ही स्नान क्षेत्रों/घाटों का उपयोग करें जो मेला द्वारा प्राधिकृत किये गये हैं।

5. उपलब्ध शौचालयों एवं मूत्रालयों का उपयोग करें।
6. कचरा निस्तारण हेतु डस्टबिन का उपयोग करें।

7. मार्ग खोजने के लिये पथ प्रदर्शक बोर्ड का उपयोग करें।
8. वाहनों को खड़ा करने के लिये पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।
9. मेला क्षेत्र व शहर में रूकने के लिये स्थान के निकटतम स्नान घाटों का उपयोग करें।

10. यदि कोई अपरिचित या संदिग्ध वस्तु पायी जाती है तो पुलिस या मेला प्रशासन को सूचित करें।
11. जन संचारण तंत्र या किसी अन्य विधा के माध्यम से दिये गये नियमों, विनियमों एवं अनुदेशों का अनुसरण करें।
12. मेला आयोजन में कार्यकारी विभागों के साथ सहयोग करें।

13. अपने सामानों के प्रति सजग रहें और अपने प्रिय जनों एवं सामन के खोने की स्थिति में खोया पाया केन्द्र पर संपर्क करे।
14. कोई यात्रा योजना बनाते समय अतिरिक्त समय शामिल करें।

https://kumbh.gov.in/

Allahabad Kumbh Mela 2020 PDF Form

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.