दिल्ली लाडली योजना 2020

Ladli-Scheme

Application Form Ladli scheme Delhi Govt,ladli yojana application form 2020,ladli scheme form 2020 delhi,online registration,online application form,download pdf form,notification,website, helpline number,Eligibility,ladli yojana application form 2020 pdf,ladli yojna delhi in hindi 2020,ladli yojana application form 2020 delhi,ladli form 2020,दिल्ली लाडली योजना 2020

Application Form Ladli Scheme Delhi Govt

Ladli scheme Delhi Govt :- दिल्ली सरकार ने लड़कियों के लिए लाडली योजना की शुरुआत की। Application Form Ladli yojana Delhi लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायता करती है। दिल्ली लाडली योजना को लागू करने उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है।

दिल्ली लाडली योजना 2020

Benefit of Ladli scheme Delhi Govt

1. दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत दिल्ली के किसी भी अस्पताल/नर्सिंग होम में जन्म लेने वाली बालिका को 11,000 रुपये दिए जायगे।
2. यदि बालिका का जन्म कहि और जगह हुआ है तो उसे 10,000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
3. यह धनराशि बालिका के खाते में जमा करवाया जाता है।

4. इसके अलावा कक्षा एक छह और नौ में दाखिले के समय भी बालिका के खाते में प्रत्येक बार पांच हजार रुपये जमा करवाए जाते हैं।
5. कक्षा 10 पास करने पर तथा 12वीं में दाखिला लेने पर भी 5-5 हजार रुपये इस खाते में जमा करवाए जाने का नियम लाडली योजना में है।

6. 18 वर्ष की उम्र पूरी करने पर और कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के बाद ही बालिका इस पूरी रकम को ब्याज सहित अपने खाते से निकाल सकती है।

Eligibility Criteria of Ladli scheme Delhi Govt

1. लाभार्थी दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
2. परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

3. दिल्ली लाडली योजना का लाभ केवल परिवार में दो लड़कियों को ही मिलेगा।
4. आवेदक का स्कूल दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

Important Document of Ladli scheme Delhi Govt

1. उस के पास दिल्ली का स्थाई प्रमाण पत्र जैसे विजली का बिल, फ़ोन बिल, राशन कार्ड आदि होना।
2. आबेदक को अपने परिवार का आय प्रमाण पत्र देना होगा।

3. लड़की का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
4. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
5. बच्चे और माता-पिता दोनों का आधार कार्ड

Application Form Ladli yojana Delhi

दिल्ली लाडली योजना की अथिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://wcddel.in पर जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
SBI टोल फ्री नंबर : – 1800229090
दिल्ली लाडली योजना : – 011-23381892

 

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

11 Comments

  1. Me up se hu aur Delhi me choti si privet job karta hu Delhi me faimily sath lekar rent par rahta hu meri 2 betiya h jisme ek ka janam Delhi ke madan mohan malviya hospital Delhi me hua h. meri badi beti handicraft h me betiyo ko Delhi me padana chahtta hu kya meri betiyo ka Delhi ladli yojna me rajistaion ho Santa h pls batai

  2. सर मैंने जो रजिस्ट्रेशन कराया था उसकी पर्ची मुझ पर खो गई है अब मुझे रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा कैसे मिलेगा यह मैंने अपनी लड़की पैदा होने के 1 साल के भीतर कराया था

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.