Ayushman Mitr Bharti Yojana । आयुष्मान मित्र भर्ती योजना

Ayushman Mitr Bharti Yojana ,आयुष्मान मित्र भर्ती योजना,helpline No., in hindi,online form,online application form ,notification, application form download,pdf form, how to apply,apply online,details,benefit,eligibility criteria,objective,status check online

Ayushman Mitr Bharti Yojana । आयुष्मान मित्र भर्ती योजना

Ayushman Mitr Bharti Yojana । आयुष्मान मित्र भर्ती योजना :- केंद्र सरकार ने गरीब लोगो के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब व बीपीएल परिवार को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जायेगा। इस योजना का शुभारंभ 15 अगस्त से होगा। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग जिलों में 14 आयुष्मान मित्रो की भर्ती करेगा। यह सभी आयुष्मान मित्र इलाज करवाने वाले मरीजों को सहयोग करेंगे।

Ayushman Mitr Bharti Yojana

इन लोगों का काम होगा कि वो मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर कराने व इलाज कराना तय करेंगे। आयुष्मान भारत योजना जिला भर के करीब 78 हजार 850 परिवारों को योजनानुसार स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। जिले में इस प्रकार के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है इसलिए सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र रखे जाने की योजना है, जिनकी जल्द ही भर्ती शुरू कर दी जाएगी।

Ayushman Mitr Recruitment 2020

इस योजना को चलने के लिए सरकार आयुष्मान मित्रों की भर्ती करेगी। आयुष्मान मित्रों का मुख्य कार्य लाभार्थी परिवार और बीमा कंपनी के साथ साथ हॉस्पिटलों के बीच एक संपर्क कड़ी का काम करना है। इन आयुष्मान मित्रों को जल्द ही देश के हर राज्य में भर्ती किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत 5 सालो में 10 लाख से भी ज्यादा आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी। भारत में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अभी भी साक्ष्य नहीं है. बुजुर्ग एवं अशिक्षित लोगों को इस योजना के लाभ के साथ-साथ उन्हें कैसे आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना है यह काम भी आयुष्मान मित्र का होगा।

Ayushman Bharat vacancys 2020 | आयुष्मान मित्र भर्ती मे रिक्तिया :-

1. डॉक्टर
2. नर्स

3. आयुष्मान मित्र
4. क्लर्क

5. दवाई विक्रेता
6. चपड़ासी

How To Apply for Ayushman Mitr Yojana

1. युवाओं को आयुष्मान मित्र भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिकारीक वेबसाइट में जाना होगा www.rsby.gov.in
2. इस के बाद आयुष्मान मित्र भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. लिंक पर क्लिक करते ही आपको आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
4. आयुष्मान मित्र भर्ती आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।

5. इस के बाद इसे सबमिट कर दे।

 

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.