Bhulekh Naksha UP khet ka naksha UP

UP Bhulekh Naksha

Bhulekh Naksha UP Khet Ka Naksha UP Bhu Naksha UP

Bhulekh Naksha UP Khet Ka Naksha UP | Bhu Naksha UP (भु-नक्शा) (लेख खतौनी):- दोस्तों जैसा की आप को पता होगा की उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को अपनी ज़मीन की जानकारी देने के लिए वेबसाइट पोर्टल जारी की है। इस UP Bhulekh Naksha के अंतर्गत लोगों को भूलेख की ऑनलाइन जानकारी मिल जाएगी। अब लोगों को किसी भी प्रकार भु-नक्शा जमीनी जानकारी के लिए तहसील के चाकर नहीं काटने पड़ेगा। इस वेबसाइट के जरिये अब आप ऑनलाइन ही अपनी जमाबंदी देख सकते हैं, जैसे जमाबंदी की नक़ल, खसरा नंबर का नक्शा आदि। आप अबसे ऑनलाइन से भूलेख का लेखा जोखा देख सकते हैं। because उत्तर प्रदेश ज्यादा बड़ा राज्य होने के कारण यहाँ पर Bhulekh Naksha UP प्रणाली को शुरू करना जरूरी था therefore प्रदेश में इस तरह की प्रणाली शुरू किया गया।

(भु-नक्शा) (लेख खतौनी) उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी भूमि भू अभिलेख

जमीन का बंटवारा करने के लिए भूलेख ,यानी की जमीन का कागजात बहुत काम आता है। उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी भूमि भू अभिलेख नकल  के तहत अब आप अपना खाता ऑनलाइन देख सकते हैं ताकि लोग अपना खाता वेबसाइट पर खोलें और खसरा नंबर डाल कर अपनी भू अभिलेख नकल को देख सकते हैं इस योजना से आप घर बैठे अपनी भूलेख की जानकारी इस वेबसाइट पर देख सकते हैं इस योजना से आपकी समय की बचत होगी और आपको पटवार खाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

UP Bhulekh Naksha benefit 

1. भूलेख वेब पोर्टल के प्रयोग से आप भू-अभिलेख डाटा भू-अभिलेख के मालिक की जानकारी भू-अभिलेख की जानकारी इत्यादि देख सकते है वेब आधारित भूमि दस्तावेज़ प्रणाली 2 मई 2016 से प्रारंभ हुई थी।
2. इस लेख खतौनी से आप अपनी सभी भूलेख का डेटा घर बैठे देख सकते हैं।
3. उत्तर प्रदेश भू अभिलेख के तहत अपना खसरा नंबर या जमाबंदी नंबर डालकर अपना नक्शा पता कर सकते हैं।

4. इस योजना में आप रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी समय की बचत होगी।
5. इस योजना से लोगों को पटवारखाने जाना नहीं पड़ेगा।
6. उत्तर प्रदेश से डिजिटल रूप में परिवर्तित करके ऑनलाइन डाटा डाला जा रहा है।

How to see online UP Bhulekh Naksha 

1. सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp
2. पेज ओपन होने के बाद बायीं तरफ एक जनपदों की लिस्ट दिखेगी, उसमे से अपना जनपद चुने(सेलेक्ट) करे।

3. उस के बाद आप अपनी तहसील चुने।
4. साथ में अपना गाँव चुने।

UP Bhulekh Naksha

 

5. फिर दायीं तरफ “खातेदार के नाम द्वारा खोजे”पर क्लिक करे।

Bhulekh Naksha

6. अब नया पेज खुलेगा, जिसमे निचे कीबोर्ड से खातेदार के नाम का प्रथम अक्षर लिखना है ।
7. खातेदार के नाम का प्रथम अक्षर लिखने के बाद “खोजे ” पर लीक करे ।

8. फिर एक लिस्ट आएगी जिसमे आप अपना नाम खोजे और उसे चुने/सेलेक्ट करे ।
9. अगर आपके सामने अभी भी कोई दिक्कत आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये आप सवाल पूछ सकते है ।

Online Link

Official Website Online                                                      UP Bhulekh Naksha

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

5 Comments

  1. This Village in survey show kar raha hai.
    Iska kya matlab hai.
    Tabdeel select karne ke baad village par click karte hi. Bakiyon me sahi dikhata hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.