छत्तीसगढ़ दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना 2020 

Deenadayaal Shram ann Sahaayata Yojana

दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना छत्तीसगढ़ 2020, दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना,Deenadayaal Shram ann Sahaayata Yojana Chhattisgarh, Apply Online,Online Registration,Online Form,Online Application form, Download PDF Form,Eligibility Criteria,helpline number,Tollfree Number

Deenadayaal Shram ann Sahaayata Yojana Chhattisgarh

Deenadayaal Shram ann Sahaayata Yojana Chhattisgarh :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्रमिकों को पांच रूपए में उपलब्ध करवाने के लिए दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना का संचालन होने जा रहा है। इस योजना को मुख्यमंत्री जी ने 27 जुलाई, 2017 को रदेश के सभी निगमों और मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की बैठक में विचार-विमर्श किया।

छत्तीसगढ़ दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना 2020 

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित चावडी और तेलीबांधा में असंगठित मजदूरों के लिए योजना को लागू किया। दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना को प्रथम चरण में राज्य के 8 जिलों में शुरू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए शुरू Deenadayaal Shram ann Sahaayata Yojana को मुख्यमंत्री पहले चरण में आठ जिलों में शुरू करेंगे, जिसके तहत श्रमिकों को ताजा एवं ग्राम खाना प्रदान किया जाएगा।

List of Eight District

1. रायपुर
2. दुर्ग
3. राजनांदगांव
4. कबीरधाम
5. बिलासपुर

6. जांजगीर-चांपा
7. बस्तर (जगदलपुर)
8. सरगुजा
9. कोरिया और
10. रायगढ़।

दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना 2020

राज्य में योजना के तहत उन श्रमिकों को लाभ दिया जाएगा जो श्रमिक पंजीकृत होंगे उनको ही दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना का लाभ उपलब्ध होगा। योजना के तहत चावड़ी में काम की तलाश में एक जगह एकत्रित श्रमिको का पंजीकरण किया जाएगा। योजना के तहत रायपुर शहर में 15 हजार श्रमिकों को खाना प्रदान किया जाएगा।

Deenadayaal Shram ann Sahaayata Yojana के तहत श्रमिकों को प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक गर्म भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के द्वारा श्रमिकों को 5 रुपये में भोजन प्रदान किया जाएगा। दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना में श्रमिकों को टिफिन में भोजन ले जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह योजना कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा राजधानी रायपुर में श्रमिक बहुल उरला, भनपुरी और बोरियाखुर्द में भी शुरू की जाएगी।
दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना के तहत मेन्यू :

List of Menu

1. दाल
2. भात
3. मौसमी सब्जी
4. अचार
5. पापड़ और
6. सलाद

छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के कार्यकाल के प्रथम पांच हजार दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तेलीबांधा और उरला में 14 अगस्त, 2017 को योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान रमन सिंह स्वयं ऐसे किसी एक स्थान पर श्रमिकों के साथ भोजन करेंगे। राज्य में अपेक्स बैंक की माईक्रो एटीएम योजना की भी जानकारी प्रदान की गई।

Official Website :- cglabour.nic.in

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.