Application Form Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh Benefit उत्तर प्रदेश गरीब कल्याण कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2022

Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh

Application Form Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh 202

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए Garib Kalyan Card Yojana का शुभआरम्भ करने बाली है। Garib Kalyan Card योजना के अंतर्गत गरीब लोगो को निशुलक आवास मुहया करबाए जायगे। योगी आदित्य नाथ ने सत्ता में आते ही गरीब कल्याण कार्ड योजना पर काम करना सुरु कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार करोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धावस्था, निराश्रित, दिव्यांग तथा कुष्ठावस्था लोगो को पेंशन के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश गरीब कल्याण कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

जिस के चलते प्रदेश के सतासी लाख लोगों को आर्थिक सहायता दी जायेगा। यह राशि इन लोगो को ऑनलाइन दी जायेगा।मुख्यामंत्री ने कहा है की गरीब कल्याण पैकेज के तहत प्रदेश के गरीब लोगो और किसानो के हितों की रक्षा की जायेगा। यह राशि लाभार्थीओ के खातों में ऑनलाइन भेजी जाएगी। सरकार ने यह कहा है की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निराश्रित, वृद्धावस्था तथा दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को 1500 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी।

इस के साथ जो लोग कुष्ठ रोग से प्रभावित है उन्हें कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 2500 रुपए की धनराशि दी जाएगी। पीएम गरीब काण योजना’ के अंतर्गत केंद्र सरकार मनरेगा में 1 अप्रैल 2020 से मजदूरी में 20 रूपये की बढ़ोतरी करेगी। जिस के तहत मजदूरों को दो हजार का फायदा होगा।

Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh

Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh 

गरीब कल्याण कार्ड :-

1. योगी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी गरीबों तक बिना किसी जाति घर्म के भेदभाव से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गरीब कल्याण कार्ड का वितरण करने बाली है।

2. इस Garib Kalyan Card Yojana से गरीब लोगो को सहायता मिलेगी।
3. गरीब कल्याण कार्ड BPL एवं राशन कार्ड

धारको को सरकारी सुविधाओं का पारदर्शिता तरिके से हस्तांतरण करेगा।

4. जनधन एवं आधार योजना की नींव पर बनी यह गरीब कल्याण कार्ड योजना उत्तर प्रदेश के आर्थिक समावेश एवं सामाजिक उत्थान के लिया क्रांतिकारी कदम है।

गरीब कल्याण योजनाए :-

1. प्रत्येक गरीब को गरीब कल्याण कार्ड के जरिये सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सर्जरी, क्रिटिकल केयर सहित सभी मुख्य स्वास्थ्य सुविधाएं कैसलेस तरिके से प्राप्त होगी।

2. गरीब कल्याण कार्ड के जरिये 1 करोड़ से अधिक गरीब कल्याण परिवारों को बिजली, पानी और शौचालय के साथ पक्के मकानों के निर्माण के लिया उत्तर प्रदेश सरकार 6 लाख तक का आवास ऋण रियासी ड्रॉ पर दिया जाएगा।

3. गरीब कल्याण कार्ड धारको को राशन में तेल, नमक, दाल, चीनी, गुड आदि न्यूनतम दामों पर दिया जाएगा। हर जिले में अश्रितहिनो के लिया पर्याप्त रेन बसेरो का निर्माण किया जाएगा।
4. शहरी झुंगी झोपड़ियों के स्थानांतरण एवं पुनर्वास के लिया एक स्पष्ट योजना बनाई जाएगी।    

Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh

Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh के Question और Answer
1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है ?

Ans. सरकार ने इस योजना के तहत गरीब के लोगो को 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से गेहू और 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से चावल देने की घोषणा की है ?

2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म की जरूरत है ?

Ans. इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म की जरूरत नहीं है।

3. गरीब कल्याण योजना फॉर्म Online Apply

Ans. सरकार ने किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं मांगा है।

4. Garib Kalyan Yojana Uttar Pradesh के क्या लाभ हैं ?

Ans. इस योजना के अंतर्गत 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से गेहू और 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से चावल देगी।

5. गरीब कल्याण रोजगार योजना क्या है ?

Ans. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत गरीब लोगो को मनरेगा के तहत काम दिया जायेगा जिस में मजदूरी 202 रुपए जाएगी। गरीब कल्याण रोजगार के अंतर्गत सरकार श्रमिकों को 125 दिनों तक के लिए रोजगार उपलब्ध करवाएगी।

 

कृपया आप subscribe to notification well को दबा दे जिससे आप को notification मिल जायेगा।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

6 Comments

  1. Kisi ki v sarkar ho garibo ko badnam karke makan aur businessman k liyeyojna chalata hai. Garibo k naam pe thagte hai.

  2. Sir mai pratap bhanu chakkepurva mangalpur Kanpur dehat up na ghar na makan kiray pe gujar basar hamara parivar karta hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.