एप्लीकेशन फॉर्म इंदिरा गाँधी सिग्नल गर्ल स्कालरशिप स्कीम 2020 

Indira Gandhi Signal Girl Scholarship Scheme

Online Form,indira gandhi scholarship 2020 last date, indira gandhi scholarship 2020, www.ugc.ac.in scholarship, ugc sgc progress report, ugc sgc award letter 2020, single child scholarship 2020, indira gandhi scholarship 2020 last date, only child scholarship, in hindi, How To Apply,Apply Online,Online Registration,Details, Eligibility Criteria,Online Application form Indira Gandhi Girl Scholarship Scheme 2020

 Indira Gandhi Girl Scholarship Scheme 2020

Indira Gandhi Girl Scholarship Scheme 2020 :- सरकार ने लड़कियों की शिक्षा की और प्रोत्साहित करने के लिए इंदिरा गाँधी सिग्नल गर्ल स्कालरशिप स्कीम शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत परिवार की इकलौती बेटी अगर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है तो उसे इंदिरा गाँधी छात्रवृति दी जाएगी। इंदिरा गाँधी सिग्नल गर्ल स्कालरशिप स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन https://scholarships.gov.in/ करना होगा। Scholarship Scheme के लिए Online Application की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रतिवर्ष तीन हजार बेटियो को 36200/- रुपये देगी।

एप्लीकेशन फॉर्म इंदिरा गाँधी सिग्नल गर्ल स्कालरशिप स्कीम 2020 

Indira Gandhi Signal Girl Scholarship Scheme 2018 For PG Study

Eligibility for Indira Gandhi Signal Girl Scholarship Yojana 2020

1. आवेदक की आयु 30 बर्ष से कम होनी चाहिए।

2. इस योजना के अंतर्गत सरकार घर की इकलौती बेटी यह जुड़बा बेटियों को इस योजना का लाभ देगी।

3. इंदिरा गाँधी छात्रवृति आवेदन का दाखिला किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में प्रथम बर्ष रेगुलर किया हो।

4. राज्य या केंद्र से फंड लेने बाला कोई भी राष्ट्रीय और राज्य स्तर का कॉलेज या विवि की छात्रा ही आवेदन क्र सकती है।

5. राष्ट्रीय महत्व के शिक्षण संस्थान जैसे एनआईटी या आईआईटी यह आईआईऍम की छात्रा भी आवेदन कर सकती है।

6. यदि किसी विवि की सरकारी या यूजीसी से कोई ग्रांट नहीं मिल रही है। तो उनकी छात्राए आवेदन नहीं कर सकती।

7. यदि किसी कॉलेज को राज्य या केंद्र सरकार से सहायता नहीं मिल रही है। यूजीसी से कोई ग्रांट नहीं मिल रही है। तो वह छात्राए आवेदन नहीं कर सकती।

8. डिस्टेंस मोड में पीजी करने बाली छात्राये आवेदन नहीं कर सकती है।

Apply Link

Official Website


Online Application Scholarship Scheme

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.