किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश 2020

Kisan Rin Mochan Yojana UP

किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश 2020,https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/,Kisan Rin Mochan Yojana UP list, kisan rin mochan portal up, kisan rin mochan complaint, up kisan rin mochan, up kisan karj rahat, up kisan karz mafi portal, karz mochan up, kisan karz mochan, Helpline No., in hindi, How To Apply,Online Registration,Online Form,Eligibility,Online Application form 

Kisan Rin Mochan Yojana UP 2020

Kisan Rin Mochan Yojana UP 2020 ‘किसान ऋण मोचन पोर्टल’ या “फसल ऋण मोचन योजना : उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना पहला बजट पेश कियाइस बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 86 लाख से अधिक किसानों के लिए फसल ऋण माफी योजना ” ‘किसान ऋण मोचन पोर्टल’ याफसल ऋण मोचन योजना का सुभारम्भ कियाइस योजना के अंतर्गत आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यह तय किया गया कि सभी किसानो को 10 अगस्त तक लोन माफी की धनराशि बिना किसी परेशानी के पहुँच जायेगीइसके लिए हर जिले तहसील लेवल पर नियंत्रण कक्ष बनेंगे और किसानो की समस्या और प्रश्नो के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया जाये और सभी जगह पर इस योजना का प्रचार और प्रसार किया जायेगा

किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश 2020

1. फसल ऋण मोचन योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी किसानों के पास सभी कागजात होने चाहिए।
2. श्री योगी ने जिला मजिस्ट्रेटों को यह कहा है सभी किसानों के आधार कार्ड तैयार हो।
3. उनके बैंक ने केवाईसी की औपचारिकताएं पूरी कर ली हो।
4. साथ ही किसानों के भूमि अभिलेख विवरण।

5. बैंक खाते का विवरण।
6. आधार कार्ड नंबर आदि होना आवश्यक हो।
7. किसान के नाम पर कुल भूमि 2 हेक्टेयर से कम होनी चाहिए लोन की राशि 1 लाख से कम 31 मार्च 2016 के बाद लिया गया ऋण किसान ऋण माफी योजना के द्बारा माफ़ नहीं किया जाएगा।
8. किसान उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए और भूमि उत्तर प्रदेश में होनी चाहिए।

Farmers’ figures will be linked to Aadhaar card

1. किसान ऋण मोचन पोर्टल के लाभ किसानों को देने के लिए सभी किसानों के आंकड़े आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। जहां पर आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं, जिलाधिकारी वहां कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनवाएंगे।

2. सीएम ने कहा कि 10 दिन के बाद फिर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कृषि विभाग अगले एक सप्ताह में सभी मुख्य विकास अधिकारी, कृषि अधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर व एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी को योजना के सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग करवा लें।

3. कृषि विभाग को 10 अगस्त, 2017 तक जिलों की मांग के अनुसार वांछित धनराशि अवमुक्त किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग प्रत्येक 7 दिन में जिलों से योजना के क्रियान्वयन की जिलावार प्रगति रिपोर्ट लेकर मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को दें।

How to Apply Register for Kisan Rin Mochan Portal Yojana

1. पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  http://upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/

2. इस वेबसाइट पर आप को Register करें और अपना Detail भरें।

 Aadhaar card required for crop loan redemption scheme

किसान ऋण माफी योजना का लाभ किसानों को मिलेगा जिन किसानो के पास उनके आधार कार्ड होंगे। उन आधार कार्डों को बैंक खाते से अटैच कराया जाएगा। जिन किसानों के आधार कार्ड नहीं हैं उनके लिए जिला प्रशासन के द्बारा विशेष शिविर आयोजित किये जा रहें है। आम लोग भी जिन के पास आधार कार्ड नहीं है बो भी आधार कार्ड बनवा सकेंगे। जनपद के किसानों के नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने के लिए सभी तहसील परिसर में विशेष कैम्प लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। तहसील हाथरस, सादाबाद, सिकन्दराराऊ और सासनी परिसर स्थित मीटिंग हाल में 15 जुलाई शनिवार को प्रात: 10 बजे से शाम पांच तक निशुल्क आधार कार्ड बनाने के लिये विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने तहसीलों में विशेष आधार कैम्प के सफल आयोजन हेतु मीटिंग हाल में समय से जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये सभी एसडीएम तथा तहसीलदार को कहा है।

Phone No. of Aadhaar Central operators

अमित शर्मा9319856160
मोहन सिंह8439334664
ललित प्रताप8954429456
मनोज अग्रवाल8449581700
अन्तेश सिंह9759572014
कपिल कुमार9712012373
नवीन गौतम9259400001
विनय कौशिक9837070572
 सौरभ पालीवाल9258737871
धर्वेन्द्र कुमार8923055100
साजिद अली8445427199
भरत सिंह8057773611
अवधेश सिंह9758753350
प्रमोद कुमार9458451778
पवन कुमार9634705610
राहुल9410881188
भूपेन्द्र9759976439
मोमीन खान9720304428
जितेन्द्र कुमार9759902102
गिरिराज किशोर9411488282

यह आधार कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे।

Kisan Rin Mochan up Helpline Numbers

For more information and details contact given below numbers / अधिक जानकारी और विवरण के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।
Nodal Officer(District agricultural officer)/नोडल अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी मोबाईल नं. – 9235209436
District Lead Manager/जिला अग्रणी प्रबंधक मोबाईल नं.- 9412626279

Kisan Rin Mochan 2020 Complaint Login

1. किसान कर्ज राहत शिकायत करने के लिए या शिकायत की स्थिति को जानने के लिए http://upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/
2. यहां उम्मीदवार ऋण मुहैया कराने के लिए लॉगिन कर सकते हैं। upkisankarjrahat login
3. किसी भी प्रश्न के बारे में शिकायत करने के लिए, आधिकारिक पोर्टल पर “शिकायत दर्ज करें” क्लिक करें या सीधे क्लिक करें।
4. यहां उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं और स्वयं को पंजीकृत करने के लिए अपने ओटीपी दर्ज कर सकते हैं और फिर शिकायत करने के लिए “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें।

UP Kisan Rin Mochan 2020 Complaint Status

1. फसल रिन मोचन शिकायत की स्थिति की जांच के लिए, “शिकायत की स्थिति देखें” लिंक पर क्लिक करें UP Kisan Karj Rahat Complaint Status .
2. यहां शिकायत करते समय उम्मीदवार पहले से पंजीकृत शिकायत संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं।
3.अंत में अपकीसंक्रम जारत की स्थिति देखने के लिए “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें जो आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

6 Comments

  1. जिन किसानों ने नबम्बर२०१६ अपने किसान कार्ड के माध्यम से नोट बदले हैं क्या लोन माफी के पाञ मानेजायें गे

  2. सर जी मेरी माँ का ऋण इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बेर्राव, बाँदा जिला के खाता सं- xxxxxxxxxx से लिया था जिनको जिला स्तरीय कमेटी ने dlc( तहसील) द्वारा अपात्र घोसित किया गया था तब मैंने जनसुनवाई सं xxxxxxxxxxx तहसील में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने जिला कृषि अधिकारी बाँदा को पात्र होने का आदेश दिया तथा बाँदा में जिला कृषि अधिकारी के यहा मैने डेस्क में शिकायत भी की लेकिन अभी तक सर ऋण माफ नही हुआ
    आप से विनम्र निवेदन है कि इसके विषय मे जानकारी प्रदान करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.