mAadhaar App Downloard

mAadhaar App

mAadhaar App Downloard

UIDAI ने आधार के लिए नया ऐप mAadhaar App लॉन्च किया है। यह एप्प एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के डिवेलपर का नाम Unique Identification Authority of India है। मोबाइल आधार ऐप का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को UIDAI के साथ अपना फोन नंबर पंजीकृत करना होगा। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इस ऐप में अपना Detail डाल सकते हैं, इस के बाद आप के मोबाइल पर आप का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और फोटो दिखेगा।

आधार ऐप डाउनलोड

इस आधार के साथ उपयोगकर्ताओं को उनके आधार की हार्ड प्रतिलिपि अब और उनके साथ ले जाने की ज़रूरत नहीं होगी। यह एप्प आप का डेटा सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग के साथ है। यूजर को एक बार लॉकिंग सिस्टम को इनेबल करना होगा। इसके बाद एप्प तब तक लॉक ही रहेगी जब तक यूजर्स खुद उसे अनलॉक न करे या लॉकिंग डिसेबल न करे। इसमें “TOTP generation” भी उपलब्ध है।

How to Install & Use mAadhaar App 

1. आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Play Store पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते हैं।
2. आप को सर्च करने के लिए ‘AADHAR AADHAR’ टाइप करें | इस के बाद इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
3. इस के बाद आप को पता लगाना है| की आप ने आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर डाला है।
4. उस के बाद आप mAadhaar एप्प में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो ADDHAR कार्ड में है।

5. मोबाइल नंबर डालने के बाद आप को उस मोबाइल नंबर पर OTP कोड आयेगा जिस से आप को अपनी प्रोफाइल verification करनी होगी।  
6. याद रहे जब तक आप अपना मोबाइल नंबर की verification नहीं कर लेते तब तक आप का mAadhaar एप्प सेफ नहीं है। 
7. mAadhaar आपके Data को biometrics के माध्य से लॉक और अनलॉक करने की अनुमति देता है।
   इसमें आपका आधार कार्ड प्रोफाइल आ जाएगा।

8. इसमें आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड में दिया गया पता, जन्मतिथि आदि ऐप में आ जाएंगे।
9. इस के बाद ऐप के माध्यम से यूजर अपनी आधार डिटेल्स को थर्ड पार्टी के साथ साझा कर सकता है।
10. डिटेल्स को NFC, QR CODE , BAR CODE और ईमेल के द्वारा साझा किया जा सकता है।
11. इस एप का बीटा वर्जन सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

How to Lock/Unlock Biometrics

1. सबसे पहले अपने पासवर्ड के साथ ऐप में लॉगइन करें।
2. अब मेनू और बॉयोमीट्रिक सेटिंग्स पर टैप करें।
3. उसके बाद आप लॉक और अनलॉक सेटिंग देखेंगे।

Download mAadhaar App

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.