Application Form Megha Protsahan Yojana Himachal Pradesh | हिमाचल मेधा प्रोत्साहन योजना स्वर्ण जंयती सुपर सौ योजना 2020

Megha Protsahan Scheme Himachal Pradesh

Application Form Megha Protsahan Yojana Himachal Pradesh

Megha Protsahan Yojana Himachal Pradesh :- हिमाचल मेधा प्रोत्साहन योजना स्वर्ण जंयती सुपर सौ योजना हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने बजट सत्र 2020-21 में मेधा प्रोत्साहन योजना के साथ स्वर्ण जंयती सुपर सौ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार दसवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लेने वाले 100 विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये प्रति विद्यार्थी अनुदान देगी। मेघा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश के तहत सरकार छात्रों को व्यावसायिक संस्थानों में प्रवेश के लिए सहायता देगी। सरकार जल्द ही सरकारी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और अन्य राज्य व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में चरणबद्ध तरीके से जिम ओपन करने की सुविधा देगी। आप को बता दे की हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में मेघा प्रोत्साहन योजना के अंर्तगत छात्रों को लैपटाॅप वितरण करेगी।

हिमाचल प्रदेश मेघा प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म 

जिनमें 311 विद्यार्थियों को सितम्बर 2017 तक लैपटॉप वितरित किए गए और शेष 538 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। मेघा प्रोत्साहन योजना को आगे बढ़ाते हुए मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से लैपटाॅप वितरित किया। सयुंक्त निदेशक हिप्र शिक्षा विभाग सुशील पुंडीर, उप-निदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह, प्राचार्य अमर नाथ ने मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर को शाॅल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया|

 

Megha Protsahan Scheme

Megha Protsahan Scheme Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश मेघा प्रोत्साहन योजना का मुख़्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के मेघावी छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाना है। मेघा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवाओं को राज्य व राज्य के बाहर कोचिंग के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है।छात्रों को रोजगार के लिए सिविल सेवा की परीक्षा की तयारी करवाना है। और साथ ही उच्च स्तरीय शैक्षिक संस्थानों में प्रदेश और प्रदेश के बाहर कोचिंग की सहायता उपलब्ध करवाना।

Megha Protsahan Scheme

 

सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस वित्तिय वर्ष के बजट में 7,044 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्दरौर में मेधावी छात्र लैपटॉप वितरण समारोह, विश्व स्वास्थ्य दिवस और भारत स्काउट एण्ड गाईड एसोसिएशन के दो दिवसीय शिविर के समापन समारोह में अपने सम्बोधन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी।

उन्होनें कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पाठशालाओं में सभी बुनियादी सुविधाएं होना आवश्यक है। प्रदेश सरकार इसके लिए मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र नई योजना आरम्भ कर रही है। इस योजना के अंर्तगत चरणबद्ध तरीके से सभी विधानसभा क्षेत्रों में जहां नवोदय विद्यालय या एकलव्य विद्यालय नहीं है। वहां पर एक आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित करेगी। जिसमें सभी सुविधाओं के साथ छात्रावास और निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में 10 आदर्श विद्यालयों पर 25 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे।

 

https://himachal.nic.in/WriteReadData/l892s/239_l892s/1545996808.pdf

अपने फॉर्म इस मेल एड्रेस पर भेजे ई-मेल [email protected]

HP Medha Protsahan Yojana Notification

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

2 Comments

  1. I have done my 12th and now iam doing my graduation. Iam in first year. Can I apply for this scholarship I mean not of jee or neet exam actually I want to do my job related exam coaching along with graduation so am I capable?? Please reply 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.