मुख्यमंत्री निधि ईआईआर योजना 2020

Mukhya Mantri Nidhi EIR Yojana 2017

mukhyamantri yuva nestam scheme, mukhyamantri yuva nestam online registration, mukhyamantri yuva nestam application form,Mukhya Mantri Nidhi EIR Yojana 2020, mukhyamantri yuva nestam helpline number, ap mukhyamantri yuva nestam, Helpline No., in hindi, How To Apply, Apply Online, Eligibility, Online Application form,मुख्यमंत्री निधि ईआईआर योजना 2020

Mukhya Mantri Nidhi EIR Yojana 2020

Mukhya Mantri Nidhi EIR Yojana 2020:- दोस्तों जैसा की आप को पता होगा की उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री जी ने इंजीनियरिंग काॅलेजों के माधवी छात्रों को एक मुख्यमंत्री निधि ईआईआर योजना 2020 की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री निधि ईआईआर योजना का नाम ईआईआर योजना (नेशनल इनीशिएटिव फाॅर डेवेलपिंग) एण्ड हार्नेसिंग इनोवेशन्स-एण्ट्रप्रिन्योर इन रेजीडेन्स है। इस योजना की शुरुआत दिनांक 29 अगस्त, 2017 को की। दोस्तों इस योजना के बारे में बिस्तृत जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री निधि ईआईआर योजना 2020

1. इस योजना के अंतर्गत राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजों में से 11 छात्रों को चुना गया तथा उन्हें चेक प्रदान किए।

2. योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों के आइडिया बहुत अनोखे हैं।
3. इस योजना का उद्देश्य इंजीनियरिंग काॅलेजों के मेधावी युवा छात्रों को एक वर्ष तक फेलोशिप प्रदान करना है।

4. उत्तरप्रदेश के इंजीनियरिंग काॅलेजों के माधवी छात्रों को एक वर्ष तक फेलोशिप प्रदान की जाएगी।

5. Mukhya Mantri Nidhi EIR Yojana के तहत फेलोशिप के रूप में युवकों को 20 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक फेलोशिप प्रदान की जाएगी।

6. योजना के तहत योग्यता के अनुसार सीड सपोर्ट मनी (कोलैट्रल फ्री ऋण) भी प्रदान की जाएगी।

7. इस योजना को आज लांच किया गया है तथा इस योजना के द्वारा प्रतिभाशाली युवकों को प्रोत्साहन मिलेगा।

8. योजना के अंतर्गत छात्रों को प्रोजेक्टों में गो ग्लास-जिसके माध्यम से रेल एवं सड़क पर ड्राइवरों को नींद आने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

9. इनर्जी इफीशिएण्ट इकोनाॅमिकल मोटर बाइक, सेंसर बेस्ड स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्ट, प्रदूषण रोकने के लिए हाइब्रेड इलेक्ट्रिकल बाईसाइकिल, सोलर पावर प्लाण्ट में आने वाली खराबियों की आईओटी तकनीक आधारित माॅनीटरिंग व्यवस्था, बिना पानी के सोलर पैनल्स की आॅटोमेटेड सफाई व्यवस्था, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस का प्रयोग करते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा तथा चेहरे की पहचान एवं ग्राहकों को उनकी खरीदी गयी वस्तुओं का लाभ दिलवाने के लिए साॅफ्टवेयर एवं हार्डवेयर का निर्माण शामिल है।

Mukhya Mantri Nidhi EIR Yojana 2020

Official Website :- http://www.nidhi-eir.in/

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.