Application Form Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana

Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana

bhavantar bhugtan yojana portal mp,Madhya Pradesh bhavantar yojna online registration,aavedan apply online,online registration,online form,online application form,download pdf form,notification,website, helpline number,List,Suchi,Madhya Pradesh bhavantar yojna portal, bhavantar yojna mp,bhavantar yojana helpline number,Madhya Pradesh bhavantar bhugtan yojana pdf

Application Form Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana

Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम में किसानों के लिए कई इतनी योजनाओं की घोषणाएं की है। ई-उपार्जन के माध्यम से विगत 5 वर्षो में कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीक्रत हुए,जिनमे से 64.35 लाख किसानो से 2415.62 लाख एम्. टी. अनाज खरीदा गया, जिसका 69111 करोड़ रु. का भुगतान किया गया|

इन योजनाओं का उद्देश्य किसानो को प्रेरित करना है। मध्य प्रदेश में किसानो ने फसल ऋण माफ़ न होने से की जान दे दी है। इस लिए सरकार ने किसानो की भलाई के लिए तरह तरह की योजनाओं की शुरुआत की। से किसानो से अनाज की प्राप्ति के पश्चात, उन्हें अनाज बेचने की रसीद एवं उनके द्वारा बेचे गये अनाज कि राशि सात कार्यालयीन दिवसों में उनके बैंक खाता मे जमा कर दी जयेगी। ई-उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से संग्रहण केन्द्र को अनाज जारी एवं बारदाने जारी तथा बारदाने कि प्राप्ति की जाती है। उपार्जन केन्द्र मे होने वाली अनाज खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया ई -उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से ही की जायेगी।

Objective of Mukhyamantri Bhavantar Bhugtan Yojana

1. भावांतर योजना के द्वारा किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिलना सुनिश्चित हो जायेगा।
2. इस योजना में फसल गिरदावरी मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त संपूर्ण डाटा संकलित किया जायेगा।

3. मुख्यमंत्री भावांतर योजना से किस किसान ने कौन सी फसल कितने रकबे में बोई, यह पता चलेगा।
4. औसत उत्पादन की गणना कर समर्थन मूल्य और विक्रय मूल्य के अंतर की राशि को सीधे किसानों के खातों में डालने की व्यवस्था होगी।

5. किसानों को राजस्व मामलों सीमांकन, नामांतरण और बँटवारे आदि में विलम्ब नहीं हो।
6. इसके लिए रेवन्यू केसेस मॉनीटरिंग सिस्टम अगले तीन माह में सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन प्रकरण निराकृत हो जायेंगे।

7. इसके बाद तीन माह से अधिक पुराने ऐसे लंबित प्रकरणों की जानकारी देने वालों को नगद पुरस्कार मिलने और पुरस्कार की राशि दोषी अधिकारी कर्मचारी से वसूलने की बात कही।
8. उन्होंने बताया कि शीघ्र ऐसी व्यवस्था की जायेगी जिसमें प्रति वर्ष खसरा की नकल की प्रतिलिपि नि:शुल्क किसानों को उपलब्ध करवाई जायेगी।
9. भवंतार योजना के लिए Online Registration किसानों को गांव-स्तरीय सहकारी समितियों का दौरा करना है।

10. इस योजना के तहत सहकारी समिति पंजीकरण करेगी।
11. किसान भवन्तर भूगण योजना पंजीकरण फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं। http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx

12. Farmers will be able to make registration at the level of 3500 primary agriculture cooperative committees.

Official Website

Application Form

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.