छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2020 | Gyan Protsahan Yojana CG 2020

Registration Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh

kanya protsahan yojana cg|mukhyamantri protsahan yojana form Chhattisgarh|online application form|download pdf form|website|helpline number|eligibility criteria|kanya protsahan yojana online form Chhattisgarh|mukhyamantri vidyarthi protsahan yojana 2020 Chhattisgarh|cg mukhyamantri yojna|chhattisgarh medhavi chatra yojna| chhattisgarh ki shiksha yojana| Registration Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh 2020| छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2020

Registration Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh 2020

Registration Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh 2020 :- आप को बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार ने मेघावी विद्यार्थियों के लिए एक योजना शुरू की है। Gyan Protsahan Yojana CG का नाम “मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना” है। यह योजना पुरे छत्तीसगढ़ में काम करेगी। इस का शुभारम्भ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए किया है। तथा स्कूली छात्रों को अनुरोध किया की जल्द से जल्द मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मण्डल10वीं एवं 12वीं बोर्ड अनुसूचित जनजाति एवं जाति के विद्यार्थियों को लाभ देगा।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2020 

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 51 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2018-19 और 2019-20 के चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। ऐसे ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल विद्यार्थियों का चयन करेगा उस के बाद प्रमाण पत्र दिए जायगे। तभी विद्यार्थी मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का लाभ उठा सकते हैं। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 15 हजार की छात्रवृत्ति राशि चुने गया विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी गई है। योजना के तहत 2017-18 के चयनित 51 विद्यार्थियों में कक्षा 12 वीं के 19 विद्यार्थी का चयन हुआ है।

Application Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana CG

छत्तीसगढ़ सरकार द्बारा अभी तक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अब तक 8000 हजार विद्यार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। इनमें से हर विद्यार्थी को 15 हजार रूपए उन के खातों में दाल दिए अभी तक कुल 12 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है। जो चुने हुए 8000 हजार विद्यार्थियों में से अनुसूचित जाति वर्ग के 2400 विद्यार्थियों को 3 करोड़ 60 लाख रूपए वितरित किये जा चुके हैं। और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 5600 विद्यार्थियों को 8 करोड़ 40 लाख  रूपए की वितरित किये जा चुके हैं।

ज्ञान प्रोत्साहन योजना केअंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, CBSE और ICSE द्वारा आयोजित कक्षा 10th तथा 12th बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। जिसमें प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जनजाति वर्ग से 700 विद्यार्थियों और अनुसूचित जाति वर्ग से 300 विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। राज्य में वर्ष 2007-08 से संचालित इस योजना के तहत चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को 15 हजार रूपए तथा प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं।

शिक्षा सत्र 2020 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा चुने गया कक्षा 12th विद्यार्थी

शुभ्रदा भगत
अश्विनी लकड़ा
भोलेभूषण पैंकरा
अनुराधा सिंह
अभिलाषा पन्ना
 चितेश्वर
सोनू शिवानंछ
नन्द कुमार

कविता भगत
सुनील राम
रूकमनी पैंकरा
सुरेखा बाई
आरती पैंकरा
आशा पैंकरा
अनुपमा भगत

शिक्षा सत्र 2020 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा चुने गया कक्षा 10th विद्यार्थी

लक्ष्मीकान्त बीरको
पार्वती पैंकरा
अमोस तिग्गा
चंचल पैंकरा
ईशा प्रेरणा मिंज
मीना भगत

रेणु पैंकरा
राहुल सिंह
प्रीति भगत
निकिता मिंज
अरविन्द एक्का
अर्पणा कुजूर
रीतू लकड़ा

लता राठिया
प्रोमिस लकड़ा
अनुज टोप्पो
जागृति जोशी टोप्पो
साक्षी तिग्गा
भारती पैंकरा
झरना रानी पैंकरा
युवराज पैंकरा

नताशा पैंकरा
प्रियंका तिग्गा
तरूण कुमार भगत
सुजाता एक्का
रामवृक्ष साय
दाता राम पैंकरा
जोहन तिग्गा

15 हजार की छात्रवृत्ति राशि चयनित विद्यार्थियों के बैंक खातों में राज्य स्तर से जमा कर दी गई है। 8 विद्यार्थियों के संबंध में राज्य कार्यालय से वर्तमान अध्ययनरत विद्यालयों के प्राचार्याें से प्रमाणिकरण करने के लिए कहा गया है। राज्य कार्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर उन्हें भी मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल जाएगा।

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Application Form Download

1. सब से पहले आवेदक को Application Form Download करना होगा।
2. फॉर्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://schoolscholarship.cg.nic.in/ पर जाना होगा।
3. आधिकारिक वेबसाइट पर “आवेदन प्रारूप” से फॉर्म को डाउनलोड करे।

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana

 

4. Application फॉर्म पर मांगी गई जानकरी को ध्यान से भरें।
5. फॉर्म फइलल करने के बाद फॉर्म को स्कूल /कॉलेज में दें।

Documents for Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana

1. आवेदनकर्ता की फोटो
2. आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
3. आवेदनकर्ता का जाति प्रमाण-पत्र

4. आवेदक का 10वीं व 12वीं अंकसूची
5. आवेदनकर्ता का बैंक खाता पासबुक की प्रतिकॉपी
6. आधार कार्ड

 

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

11 Comments

  1. Sir abhi firhal 2019 me form submit karne ka last date Kab tk Hai. Aur jo students 1 year gap ke bad agr university me Jate to ve bhi farm submit kr sakte Hai ya nhi

  2. Mukhyamantri gyan protsahan yojna 2019 me form bharne ka last date kab tak hai sir please riply jarur de sir

  3. I want to know about the release date of mukyamantribyanprotsahan yojna form for 12th students 2019-20.benifite of these scheme for every aligible student is most thankful.So please inform we time to time. Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.