झारखण्ड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 2020 | Swasthya Bima Yojana Jhaarakhand

Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana Jhaarakhand 2017

झारखण्ड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 2020,mukhyamantri swasthya bima yojana jharkhand tender। mukhyamantri health insurance scheme jharkhand। mukhyamantri swasthya bima yojana jharkhand 2020 prabhat khabar। mukhyamantri swasthya bima yojana jharkhand sarkar। msby jharkhand tender। rsby jharkhand। mukhyamantri swasthya suraksha yojana JH,Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana Jhaarakhand 2020

Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana Jhaarakhand 2020

Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana Jhaarakhand 2020 :- जैसा की आप जानते होंगे की देश में राज्य सरकारें गरीब लोगो के लिए अलग अलग योजनायें चलती है। उसी तरह झारखण्ड सरकार ने अपने राज्य में बीपीएल परिवारों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 2020 का शुभारम्भ 22 अगस्त, 2017 को किया जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब बीपीएल परिवारों को लाभार्थी बनाया जा रहा है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 2020

Benefit of Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana Jhaarakhand 2020

1. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य सरकार गरीब लोगो को 2 लाख रुपये तक का बीमा देगी।
2. बीमा योजना के अंतर्गत बीपीएल वर्ग, मनरेगाकर्मी, BOCW, घरेलू कारगार, बीड़ी वर्कर्स, इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड ऐज पेंशन योजना के लाभार्थी, सफाईकर्मी, रेलवे पोटर्स, रिक्शा चालक, ऑटो रिक्शा चालक, टैक्सी चालक, कचरा चुनने वाले आदि पात्र बनाये जाएंगे।

3. इस योजना के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 के बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

4. इस बीमा योजना के पात्र लोगों को अस्पतालीकरण के पूर्व परामर्श, जाँच एवं दवा तथा अस्पताल से छुट्टी के बाद जाँच सुविधा एवं दवा नियमानुसार फ्री दी जाएगी।
5. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी के लिए आवेदक की वार्षिक आय 72000 रुपये से अधिक नही हो।

6. बीमा के एपीएल परिवार स्वयं प्रीमियम राशि का भुगतान करेंगे।
7. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को झारखण्ड राज्य के गरीव वर्गों के लिए चलाई गई है।

8. इस योजना में आवेदन एवं बीमा प्रीमियम सबंधित व अन्य शिकायत का निवारण के लिए सरकार ने तीन स्तरीय शिकायत निवारण समिति की गठन किया जाएगा।जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय शिकायत निवारण समिति।

9.  इस योजना के संचालन बीमा कंपनी के कॉल सेण्टर का टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा।
10. इस योजना को राज्य में संचालित स्टेट लेबर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जाएगा।

Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana Premium

सेकेंडरी स्वास्थ्य बीमा सेवा – 50000
वरिष्ठ नागरिक के लिए – 30000
दुर्घटना से मृत्यु पूर्ण विकलांगता पर – 200000

दुर्घटना से आंशिक विकलांगता पर – 100000
टेरतीआर्य स्वास्थ्य सेवा – 200000

Official Website :- https://www.pmjay.gov.in/Jharkhand_profile

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.