छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | Noni Suraksha Yojana CG

Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

aavedan apply online,online registration,online form,online application form,Online Form,Online Date,noni suraksha yojana online entry,noni suraksha yojana form application registration,noni yojana form,sukanya yojana,janani suraksha yojana,cg yojana,noni suraksha yojana ki jankari, sukanya samriddhi yojana

Application form Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

Application form Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh :-दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब लड़कियों के लिए छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना” (Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana) की शुरुआत की हैं। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य की गरीब बालिकाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाना हैं। छत्तीसगढ़में ऐसे कई परिबार हे जो अपनी लड़कियों को पढ़ा नहीं सकते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने नोनी सुरक्षा योजना को आरम्भ किया हैं। सरकार ने खा हे की जो गरीब लड़किया गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में 01अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई हैं। उन्हें सरकार की तरफ से लाभ प्रदान किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020

छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य गरीब माता पिता के द्वारा बेटियों के भविष्य की रक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना हैं। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 के अंतर्गत गरीब परिवार की लड़कियों को 18 वर्ष पूरा होने और 12वीं पास करने के बाद उनको सरकार की तरफ से 02 लाख रूपये की वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए आप को सरकार की आधकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना के लिए सरकार ने वेबसाइट nonisuraksha.cgstate.gov.in जारी की है जिस पर आप आवेदन कर सकते हैं।

Objective of Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana

1. सरकार की इस योजना से छत्तीसगढ़ में कन्या भ्रूण हत्या में रोक लगाना है।
2. छत्तीसगढ़ में इस योजना के बाद लड़कियों के अनुपात वढोत्तरी होगी है।

3. इसके साथ ही माता-पिता में बेटियों को पढ़ाने संबंधी जागरूकता भी तेजी से बढ़ी है।
4. नोनी सुरक्षा योजना से राज्य की लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है।

5. इसके साथ ही उम्मीद है कि इससे लड़की के लिए अच्छे भविष्य के लिए नींव रखने में मदद मिलेगी।
6. नोनी सुरक्षा योजना के माध्यम से सरकार को बाल विवाह रोकथाम में मदद मिलेगी।

Eligibility of Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana

1. इस योजना का लाभ के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए।
2. इस योजना के तहत 01अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई बालिका को लाभ दिया जाएगा।

3. नोनी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए लड़की के माता-पिता गरीब रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हो।

4. लाभार्थी लड़की के माता-पिता का नाम ग्रामीण विकास विभाग की सर्वे सूची में दर्ज होना चाहिए।
5.  इस योजना अंतर्गत हर परिवार की दो बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा तथा तीसरी बालिका को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Documents for Chhattisgarh Noni Suraksha Scheme

1. जन्म प्रमाण-पत्र।
2. आधार कार्ड की फोटो कॉपी ।

3. मूल निवासी प्रमाण-पत्र।
4. बीपीएल (BPL) राशन कार्ड की फोटो कॉपी ।
5. परिवार नियोजन प्रमाण पत्र

Registration form Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana

1. लाभार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enonisuraksha.cgstate.gov.in पर जाना होगा।

2. मुखपृष्ठ पर “पंजीकरण” Registration पर क्लिक करें।

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana

3. Registration form पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर “एप्लिकेशन फॉर्म” दिखाई देगा।

4. एप्लिकेशन में पूरी जानकारी को ध्यान से भरें।

5. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.