प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना 2020 | PM Kisan Sam‍pada Yojana

Pradhan Mantri Kisan Sam‍pada Yojana

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना 2020|Online Registration Pradhan Mantri Kisan Sam‍pada Yojana।pradhan mantri kisan sampada yojana upsc।pradhan mantri kisan sampada yojana in hindi। pradhan mantri kisan sampada yojana pib।kisan sampada yojana guidelines।kisan sampada yojana pdf

Pradhan Mantri Kisan Sam‍pda Yojana 2020 

Pradhan Mantri Kisan Sam‍pda Yojana 2020 :- भारत सरकार ने नई “केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण योजना” का नाम बदल कर “प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना “(पीएमकेएसवाई) रख दिया है। किसान सम्‍पदा योजना 2020 का उद्देश्‍य कृषि का आधुनिकीकरण करना और कृषि-बर्बादी को कम करना है। पीएम किसान सम्‍पदा योजना के तहत किसानों को बेहतर मूल्‍य पाने में मदद मिलेगी। यह किसानों की आय दोगुना करने के दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना 2020 

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना हेतु आर्थिक मामलों की समिति ने चौदहवें वित आयोग के चक्र की सह-समाप्ति वर्ष 2016 से 2020 तक के लिए 6000 करोड़ रूपये भी आवंटन किये हैं। इस योजना के अन्तर्गत लगभग 31,400 करोड़ रूपये निवेश आने का अनुमान है। इस योजना से 20 लाख किसानों को लाभ प्राप्‍त होने और 5,30,500 प्रत्‍यक्ष/अप्रत्‍यक्ष रोजगार सृजित होने की आशा है।

Objective of PM Kisan Sam‍pada Yojana

1. पीएमकेएसवाई के कार्यान्‍वयन से आधुनिक आधारभूत संरचना का निर्माण और प्रभावी आपूर्ति श्रृंखला तथा फार्म के गेट से खुदरा दुकान तक प्रभावी प्रबंधन हो सकेगा।
2. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से देश में खाद्य प्रसंस्‍करण को व्‍यापक बढ़ावा मिलेगा।
3. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से किसानों को बेहतर मूल्‍य पाने में मदद मिलेगी।

4. इससे रोजगार के बड़े अवसर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्‍ध हो सकेंगे।
5. इससे कृषि उत्‍पादों की बर्बादी रोकने, प्रसंस्‍करण स्‍तर बढ़ाने, उपभोक्‍तआओं को उचित मूल्‍य पर सुरक्षित और सुविधाजनक प्रसंस्‍कृत खाद्यान्‍न की उपलब्‍धता के साथ प्रसंस्‍कृत खाद्यान्‍न का निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी।
6. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना  ग्रामीण भारत में रोजगार और संपन्नता के लक्ष्य को पूरा करेगी।

7. पीएम ने कहा कि आज किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब हक नहीं मिलता है।
8. कृषि उत्पादों को कम पैसा मिलता है। पीएम ने कहा कि अगर हम आम बेचते हैं तो उसकी कम कीमत मिलती है पर आम का अचार महंगा बिकता है।
9. इसी तरह टमाटर की कीमत कम होती है पर कैचअप महंगा मिलता है।

Benefit of Pradhan Mantri Kisan Sam‍pada Yojana

1. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना  का उद्देश्य वर्ष 2020 तक देश के करीब 20 लाख किसानों को अधिकतम लाभ पहुॅंचाना है
2. किसान संपदा योजना  के माध्यम से 5.30 लाख लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजित करवाना है।
3. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का उद्देश्य प्रसंस्करण को बढावा देकर उसका आधुनिकीकरण करना है।
4. इसके अन्तर्गत कृषि उपज की बर्बादी कम करना एवं कृषि क्षेत्र को राहत उपलब्ध कराना है।

5. इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराना है।
6. इस किसान सम्‍पदा योजना के तहत कृषि प्रसंस्करण क्लस्टरों की स्थापना कर सकते हैं
7. निवेशकों की सहूलियत के लिए कृषि बागवानी उत्पादन क्लस्टरों की सूचि मंत्रालय वेबसाइट www.mofpi.nic.in पर अपलोड की गई है।

8. योजना के तहत आवेदक को धरोहर जमा राशि के लिए वेतन एवं लेखा अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उधोग मंत्रालय, नई दिल्ली (सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया) के खाता संख्या 3516103454, आईएफएससी कोड- CBIN0282169 के माध्यम से 100000 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
9. प्रधानमंत्री किसान सम्‍पदा योजना के लिए इच्छुक आवेदक के लिए निविदा की पूर्व बैठक 21.08.2017 को दोपहर 3.00 बजे कमरा नंबर- 120, खाद्य प्रसंस्करण उधोग मंत्रालय, पंचशील भवन, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्लीमें आयोजित की जाएगी।

Click Here For More Detail

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.