प्रधानमंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | PM Yuva Yojana 2020

pradhan mantri yuva yojana

प्रधान मंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020|Pradhan Mantri Yuva Yojana Application form 2020|प्रधानमंत्री युवा योजना 2020|PM Yuva Yojana 2020|aavedan apply online|online registration|online application form|download pdf form|notification|website|helpline number|List|Suchi|Eligibility Criteria|status|last date

Pradhan Mantri Yuva Yojana Application form 2020 

Pradhan Mantri Yuva Yojana Application form 2020 :- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने युवाओं के लिए उद्यमशीलता का एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रधान मंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 का शुभारंभ करने की घोषणा की है। प्रधान मंत्री युवा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार युवाओं के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अगले 5 वर्षों तक व्यवस्थित करेगी। इस योजना को 9 नवम्बर 2016 को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के दूसरे स्थापना दिवस  के प्रोग्राम मे लॉंच किया था।

प्रधानमंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 

Pradhan Mantri Yuva Yojana Important Announcement 

1. यह योजना 2016-17 से 2020-21 तक पांच साल तक चली जाएगी।
2. प्रधान मंत्री युवा योजना के बारे में 499.9 4 करोड़ की परियोजना लागत आएगी।
3. प्रधान मंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म के अंतर्गत 7 लाख से अधिक युवाओं को पूरे देश में 3,050 संस्थानों के माध्यम से उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

4. इस योजना में युवाओं के लिए रास्ता तैयार करने की जानकारी और संरक्षक नेटवर्क, क्रेडिट और वकालत की आसानी से पहुंच होगी।
5. प्रधान मंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म के तहत संस्थानों में 2200 संस्थान उच्च शिक्षा (कॉलेज, विश्वविद्यालय और प्रमुख संस्थान), 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 उद्यमिता विकास केंद्र शामिल होंगे।

6. प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसीएस) के माध्यम से संस्थानों द्वारा किए जाएंगे।
7. प्रधान मंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म को लागु करने के लिया केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिल के काम करेगी।  प्रधान मंत्री युवा योजना के तहत चयन की गयी संस्थाओ के साथ गठजोड़ किया जाएगा।

 pradhan mantri yuva yojana

Pradhan Mantri Yuva Yojana Beneficiary 

1. प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) राष्ट्र के सभी युवा उद्यमियों के लिए है।
2. देश का हर वो युवा जिसकी आयु 30 वर्ष से काम है इस योजना का लाभ उठा सकता है।
3. इस समय इसके अलावा इस योजना के लिए कोई अन्य योग्यता निर्धारित नही की गयी है।

Pradhan Mantri Yuva Yojana Objective 

1. प्रधानमंत्री युवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओ को रोजगार के अबसर प्रदान करना है और उन्हें अंतरास्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छी तरह से तैयार करना है।
2. Start up India योजना के दौरान यह देखा गया था की बहुत से उद्यमियों को व्यवसाय का ज्यादा ज्ञान नही था। और प्रासंगिक क्षेत्र में आगे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उचित कौशल नहीं था। उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए युवा योजना के तहत MSDE प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया।
3. प्रधानमंत्री युवा योजना युवाओं के लिए है जो साक्षर तो हैं Skill नहीं है। प्रधानमंत्री युवा योजना Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) के तहत प्रशिक्षण पाकर वे तेजी से उन्नति कर पाएंगे। प्रधानमंत्री युवा योजना का मुख्य उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है।

Pradhan Mantri Yuva Yojana Benefit  प्रधानमंत्री युवा योजना के लाभ :-

1. प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत देश के युबा पीढ़ी को रोजगार देना है।
2. इस देश की एक बहुत बड़ी समस्या रोजगार की है।
3. प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत युबाओ को कोर्स करबाए जायगे जिससे उन्हें किसी एक क्षेत्र में रोजगार मिल सकता है।
4. जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए बल मिलेगा।

5. आज भी देश में बहुत से साक्षर युबा है जो कई कारणों से बेरोजगार हैं।
6. जब भी कोई नई सरकार (Government) सत्ता में आती है वह रोजगार (Employment) देने का वादा करती है पर किसी कारणों से वे अपना वादा पूरा नही कर पाते।
7. इस बार मोदी सरकार “Start up India” की शुरुआत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोग रोजगार की तलाश न कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें।

8. प्रधानमंत्री युवा योजना “Start up India” को  follow करता है। जहाँ “Start up India ” लोगों को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है वहीं प्रधानमंत्री युवा योजना उस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कौशल विकास में मदद करता है।
9. इस योजना का दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है की इससे देश के युवा देश की अर्थव्यवस्था में कार्यप्रवाह और नकदी प्रवाह में ज्यादा योगदान देंगे। साथ ही वे कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training) के बारे में जानेंगे।

 (Prahan Mantri Yuva Yojana Detail) प्रधानमंत्री युवा योजना का विवरण 

योजना का नाम- प्रधानमंत्री युवा योजना   

लॉंच कब हुयी- नवम्बर 2016

मंत्रालाय- कौशल विकास केन्द्रीय मंत्रालय   

मुख्य उदेश्य- राष्ट्र की युवा पीढ़ी को कौशल विकास शिक्षा प्रदान करना   

योजना का कूल अवधि – 5 साल   

योजना का करचा- 499.94 करोड़ रूपये

 

Apply Online

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.