राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2020 | Rajasthan Free Coaching Yojana Application Form

Rajasthan Mukhyamantri Free Coaching Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2020|mukhyamantri nishulk coaching yojana apply online|Rajasthan mukhyamantri nishulk coaching yojana last date|online registration| online application form|download pdf form|notification| helpline number|Eligibility Criteria|coaching yojana online form|cm free coaching scheme|aavedan| Rajasthan Mukhyamantri Free Coaching Yojana 2020 

Rajasthan Mukhyamantri Free Coaching Yojana

Rajasthan Mukhyamantri Free Coaching Yojana 2020 : राजस्थान सरकार ने राजस्थान के पिछड़े बर्ग के छात्रों को मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना चलाई है। राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत उन छात्रो को लाभ मिलेगा जिन के पास धन नहीं है। जो उच्च शिक्षा की कोचिंग के लिए पैसे नही दे सकते। इस योजना की शुरुआत जुलाई 2017 में हुई थी।

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2020 

राज्य सरकार ने अपने मुख्य पोर्टल के माध्यम से sjms.rajasthan.gov.in पर मुख्यमंत्री मुक्त कोचिंग योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन पत्र को sjms.rajasthan.gov.in. से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते है। राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत राज्य सरकार जयपुर और कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट में 1000 छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के अंर्तगत राजस्थान सरकार General,SC,ST,OBC और अन्या वर्ग के छात्रो को IIT(Indian institute Of Technology), IIM(Indian Institute Of Management), National Level Medical
,National Level Technical College के प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग देगी। 

Name Of The Organisation — Social Justice And Management System
Name Of The Yojana — Mukhyamantri Nishulak Coaching Yojana
Total Number Of Seats — 1000
Seats For Kota — 500
Seats For Jaipur — 500
Official Website — www.sjms.rajasthan.gov.in
Aim Of Scheme — Free Coaching To Poor Students
Online Registration Form Date — Started

 

Aims of CM free coaching scheme

1. कोचिंग संस्थानों के चयन के लिए निदेशक की अध्यक्षयता में समिति का गठन किया जाएगा।
2. समिति कोचिंग संस्थान के साथ दो सालों तक अनुबंध करेगी।
3. सरकार चयनित संस्थान को पहले साल Rs 60000/- प्रदान करेगी। इसके बाद हर वर्ष राशि बड़ा दी जाएगी।

4. राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों को free coaching प्रदान करना है।
5. कोटा एवम् जयपुर के सभी वर्गों के 500-500 छात्रो का प्रतिवर्ष चयन किया जाएगा।

Eligibility for CM Free Coaching Scheme

1. आवेदनकर्ता मूल रूप से राजस्थान निबासी हो।
2. विद्यार्थी राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का हो।
3. General, OBC वर्ग के जिन जिन उम्मीदवारों नें10वीं की परीक्षा 70% अंकों से पास हो।

4. SC/ST वर्ग के जिन जीज उम्मीदवारों नें 10वीं की परीक्षा 60% अंकों से पास हो।
5. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को 10वीं पास होना अनिवार्य है।
6. आवेदक के घर के (yearly income) 2.5 लाख से ज्यादा नही हो।

7. अधिकारिक बोर्ड इस स्कीम में 30% संस्थान छात्राओ के लिए आरक्षित किए हैं| जिन वर्गों के छात्राओ के लिए संस्थान आरक्षित किए हैं अगर उस वर्ग की छात्राएन नही मिली तो उसी वर्ग के छात्रो से उन सीट्स की पूर्ति की जाएगी।
8. राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना की पूरी जानकारी (Complete Details)।

How to apply for Rajasthan Chief Minister’s Free Coaching Scheme

1. अप्लाई करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाये www.sjms.rajastahn.gov.in है।
2. उस वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।
3. Registration करने के बाद आप Login करें।

4. Login करने के बाद आप अपनी सारी ज़रूरी जानकारी ऑनलाइन आवेदन पत्र में भर दें।
5. Online apply करते समय अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।

 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

  1. hello sir, mera nam Arjun sharma h, me b.com final year ka student hu.
    mujhe computer courses krne, jyada fees hone k karan me affort nhi jhel pa raha hu so pls mujhse contect kare sir..thanks
    its my mob num 8239404303

Leave a Reply to Arjun sharma Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.