Rajasthan Nihshulk Scooty Yojana Form 2020 | राजस्थान निःशुल्क स्कूटी योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 

Rajasthan Nihshulk Skootee Vitaran Yojana

राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी 2020, राजस्थान फ्री स्कूटी स्कीम 2020,राजस्थान निःशुल्क स्कूटी योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020,rajasthan scooty yojana form, scooty vitran yojna 2020, medhavi chatra scooty yojana 2020 list,avedan,online registration,online application form,download pdf form,notification,website,helpline number,List,Suchi,Eligibility Criteria,scooty vitran yojna 2020 last date, rajasthan scooty vitran yojna 2020, Application Form Rajasthan Nihshulk Scooty Vitaran Yojana 2020

Application Form Rajasthan Nihshulk Scooty Vitaran Yojana 2020

Rajasthan Free Scooty Scheme:- राजस्थान सरकार ने लड़कियों को शिक्षा की और प्रेरित करने के लिए सत्र 2019 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10th और 12th Class की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंकों से Pass सामान्य शिक्षा से नियमित रूप से अध्ययन कर रहे अनुसूचित जनजाति के छात्राओं के लिए निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना 2020 की शुरुआत की है।

राजस्थान निःशुल्क स्कूटी योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 

राजस्थान फ्री स्कूटी स्कीम 2020 के अंतर्गत मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2020 / Devnarayan Scooty Yojana /  Medhavi Chatra Scooty Scheme 2020 के लिए विभाग में Online Application Form भर सकते है। Application Form विभाग की वेबसाइट dce.rajasthan.gov.in पर से apply कर सकते है। राजस्थान निःशुल्क स्कूटी योजना 2020 केवल राज्य के छात्राओं के लिए है। जिसके लिए इच्छुक छात्राओं को 10 अगस्त, 2017 तक शैक्षणिक संस्थानों में जमा करना होगा।

Eligibility Criteria of Rajasthan Nihshulk Scooty Vitaran Yojana 2020

1. राजस्थान निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत आवेदक के माता-पिता/ अभिभावक/ पति आयकरदाता नहीं हो।
2. जिन छात्राओं को अन्य छात्रवृति/ आर्थिक सहायता का लाभ मिल रहा हो तो योजना का पात्र नहीं होगा।

3. निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए अविवाहित/ विवाहित/ विधवा पात्र होंगे।
4. इस योजना में लाभार्थी के परिबार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र देना होगा।
5. आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 2 लाख से कम हो।

Document for Free Scooty Delivery Planning

1. आवेदक का स्थाई प्रमाण-पत्र
2. अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र
3. आय प्रमाण-पत्र

4. आयकर डाटा नहीं होने का प्रमाण-पत्र
5. 10वीं व 12वीं कक्षा की अंक तालिका
6. आधार कार्ड की कॉपी

7. सामान्य शिक्षा में नियमित अध्ययन होने का प्रमाण-पत्र
8. बैंक खाते की बुक की कॉपी।

Application Process Nihshulk Scooty Vitaran Yojana RJ

1. निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना में आवेदन करने के लिए dce.rajasthan .gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

2. पोर्टल पर दिए “SCHOLARSHIP” पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

देवनारायण छात्रा स्कूटी

Devnarayan Scooty Yojana List
Medhavi Chatra Scooty Yojana List

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

9 Comments

  1. Mem hum general secretary hy lekin Mem hum bhi to grib hy fir bhi humare liye q nhi esi yojna nikalti hy hum log ko bhi aage pdna hy Mem please help me

  2. Mene 12th me 88%liye h & me regular collage nahi kar saki .
    Lekin private karungi to kya mujhe scooty milegi
    Me 9th Se 12 tak government me hi thi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.