राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना 2020 | Sarkar Solar Pump Krishi Rajasthan

Rajasthan Solar Pump Krishi Connection Yojana

राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना 2020, solar pump subsidy in rajasthan 2020, rajasthan horticulture department solar pump, solar pump subsidy in rajasthan 2020 in hindi, kusum yojana rajasthan, solar pump price in rajasthan, solar pump krishi connection yojana up, subsidy on solar energy in rajasthan, rajasthan sarkar solar pump krishi yojana 2020, Notification 

Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Connection Yojana 2020

राजस्थान सरकार ने कृषि को उन्नत बनाने के लिए राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना का शुभारम्भ किया। कृषि कनेक्शन योजना के तहत प्रथम चरण में 10,000 सोलर पम्प स्थापित किये जायेंगे। ऊर्जा पम्प कनेक्शन में Registration करने के लिए समय सीमा को 31 जुलाई, 2017 से बढाकर 31 अगस्त, 2017 कर दी है। योजना में पंजीकरण हेतु Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Connection Yojana के लिए Application 1000 रुपये जमा कराकर कर सकते हैं।

राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना 2020 

Objective of Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Connection Yojana

राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना में सौर ऊर्जा पम्प कनेक्शन उन कृषि कनेक्शन आवेदकों को देय होगा जो विद्युत वितरण निगमों की सामान्य कृषि श्रेणी में 3 एच.पी. व 5 एच.पी. के लिए 1 मार्च 2010 से 31 दिसम्बर 2013 तक पंजीकृत है।

1. सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना हेतु पंजीकरण 1 जुलाई, 2017 से 31 अगस्त, 2017 तक किया जाएगा।
2. प्रथम चरण में 10,000 सोलर पम्प स्थापित किये जायेंगे।

3. सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना में पंजीकरण हेतु सामान्य कृषि कनेक्शन आवेदक विद्युत निगम के सम्बन्धित सहायक अभियन्ता (पवस) कार्यालय में रूपये 1000/- जमा कराकर आवेदन कर सकेगें।
4. योजना में सरकार द्वारा 60 प्रतिशत राशि वहन की जावेगी एवं शेष 40 प्रतिशत राशि आवेदक द्वारा देय होगी।
5. आवेदक की निगम में निर्धारित मूल वरीयता अनुसार ही सौर ऊर्जा पम्प सेट स्थापित किये जायगे।
6. सौर ऊर्जा पम्प सेटों का 7 वर्ष तक निःशुल्क बीमा आपूर्तिकर्ता/निर्माता कंपनी द्वारा किया जायगे।

आवेदक की निगम में निर्धारित मूल वरीयता अनुसार ही सौर ऊर्जा पम्प सेट स्थापित किये जावेंगे तथा सौर ऊर्जा पम्प सेटों का रख-रखाव 7 वर्ष तक निःशुल्क निर्माता अथवा आपूर्तिकर्ता कम्पनी द्वारा किया जायगे। जिसके लिए कंपनी द्वारा कॉल सेन्टर की भी व्यवस्था की जायगे।, जिस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा कर उसका त्वरित समाधान करा सकेंगे। सौर ऊर्जा पम्प सेटों का 7 वर्ष तक निःशुल्क बीमा आपूर्तिकर्ता/निर्माता कंपनी द्वारा किया जायगे।

Document for Solar Pump Krishi Connection Yojana

1. जमीन के खसरे नम्बर का दस्तावेज
2. सिंचाई के स्त्रोत दस्तावेज
3. आवेदक का आधारकार्ड

3 H.P. And 5 H.P. Estimated cost of solar pump

यदि 3 एच.पी. डी.सी. सबर्मसिबल सोलर पम्प की अनुमानित लागत 3,50,000 तक होती है तो किसान भाई को लगभग 1,40,000 रुपये तक देय होंगे I

1. 30 मी. के लिए 1,05,000, शट ऑफ डायनेमिक हेड 45 मी.
2. 50 मी. के लिए 63,000, शट ऑफ डायनेमिक हेड 75 मी.
3. 70 मी. के लिए 42,000, शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी (अनुमानित)

यदि 5 एच.पी. डी.सी. सबमार्सिल सोलर पम्प की अनुमानित लागत यदि 4,50,000 तक होती है तो किसान भाई के लिए 1,80,000 रूपए तक देय होंगे I

1. 50 मी. के लिए 1,00,800, शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी.
2. 70 मी. के लिए 67,200, शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी.
3. 100 मी. के लिए 45,600, शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी. (अनुमानित )

 

Click Here For Notification

 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

15 Comments

  1. Sir what’s the time limit of solar plants connection to agriculture work. Because I apply for solar plants connections on date 22/10/2018. But I cannot find this scheme on date 4/6/2019.Then what’s use of this scheme.I have lost two seasons of my crops.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.