श्री रामायण एक्सप्रेस | Shri Ramayana Express Package

Shri Ramayana Express Package

श्री रामायण एक्सप्रेस|https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBD230| Shri Ramayana Express|IRCTC|How To Apply|Apply Online|Online Registration|Details|Eligibility Criteria|Download Online Application form |PDF Form|Shri Ramayana Express Package

Shri Ramayana Express Package

Shri Ramayana Express Package :- भारत सरकार ने देश के श्रद्धालुओं के लिए एक सौगात दी है। सरकार ने देश के अंदर श्री रामायण एक्सप्रेस (Shri Ramayana Express) को हरी झंडी दी। यह ट्रैन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से समूचे रामायण सर्किट चलेगी। इस ट्रैन की शुरुआत 14 नवंबर 2018 से शुरू की।

श्री रामायण एक्सप्रेस

यह ट्रैन राम से जुड़े हर स्थान पर जाएगी। जो सतह हिन्दू महाग्रंथ में बताये गया है। इस ट्रैन में 16 दिन की यात्रा का पैकेज है। इस ट्रैन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा इसके बाद यह ट्रेन सीतामणी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और मदुरै जाएगी जो तमिलनाडु के रामेश्वरम तक की यात्रा करवाएगी।

Shri Ramayana Express Package

Shri Ramayana Express Package

1. श्री रामायण यात्रा के दो हिस्से होंगे एक भारत में, दूसरा श्रीलंका में होगा।
2. रामायण एक्‍सप्रेस में एक साथ कम से कम 800 यात्री सफर कर सकते हैं।

3. भारत में श्री रामायण यात्रा करने के लिए एक व्‍यक्ति का किराया 15,120 रुपये होगा।
4. श्रीलंका दौरे के लिए यात्रियों से अलग से किराया लिया जाएगा।

5. श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए यात्री चेन्नई से कोलंबो जा सकते हैं।
6. श्रीलंका में 5 रात और 6 दिन के पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 36,970 रुपये होगी।

7. श्रीलंका के दौरे के पैकेज में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोंबो जैसे 4 डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा।

8. श्री रामायण एक्सप्रेस टूर पैकेज में सभी समय के भोजन, ठहरने तथा धर्मशालाओं में कपड़े धोने आदि की व्यवस्था के अलावा सबी ट्रांसफर तथा साइट-सीइंग व्यवस्था शामिल है।

9. IRCTC का एक टूर मैनेजर पूरे ट्रिप के दौरान यात्रियों के साथ ही सफर करेगा। जो भी व्यक्ति इस यात्रा में जाने का इच्छुक है वह IRCTC की वेबसाइट में जा कर टिकट बुक करवा सकता है। 

ऐसे होगी बुकिंग

यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करनी होगी। श्री रामायण एक्सप्रेस के पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBD230 इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको भारत से श्रीलंका तक के पैकेज के बारे में जानना है तो आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO13 पर ज्यादा जानकारी मिल सकेगी।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.