उत्तर प्रदेश शराब ठेका लॉटरी आवेदन 2020 | Daru Theka Form Online 2020 UP

Daru Theka Form Online UP

Online Application form|Notification| उत्तर प्रदेश शराब ठेका लॉटरी आवेदन 2020| http://www.upexcise.in/|up excise policy 2020|Uttar Pradesh English Deshi Shrab ka Theka Online Lattri System 2020| daru theka form online 2020 up|daru ka theka tender|daru theka form online up| abkari vibhag up tender|daru theka list|abkari vibhag up tender 2020| up excise lottery|in hindi|Online Registration 

Daru Theka Form Online 2020 UP

Daru Theka Form Online 2020 UP :- उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग जल्द ही लॉटरी 2020 शुरू करने बाला है। इस लाटरी सिस्टम उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों (अंग्रेजी / देसी शराब का ठेका) (English / Deshi Shrab ka Theka) के आवंटन से लेकर थोक व्यापार तक के लिए लिया जा रहा है। इस यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2020 के लिए जो भी व्यक्ति यूपी शराब ठेके के ऑनलाइन आवेदन के लिए करना चाहता है वे उत्तर प्रदेश शराब दुकान खोलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है। यदि उत्तर प्रदेश क्या व्यक्ति ठेका खोलना चाहता है तो इसके लिए उसको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग शराब ठेका लॉटरी आवेदन 2020

1. उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2020 के लिए नई आबकारी नीति लाने जा रही है। इस बार कोई भी साधारण व्यक्ति शराब का ठेका नहीं ले पाएगा अब आवेदन के लिए आबकारी नीति के तहत हैसियत प्रमाण पत्र होना चाहिए तभी उत्तर प्रदेश देसी, अंग्रेजी, बियर शराब ठेका खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन  http://upexciseelottery.gov.in/ कर सकता है। यूपी शराब की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन 2020 शुल्क 15 हजार पर रखा। इसके तहत आपराधिक छवि के लोग मैं का लाइसेंस नहीं मिल सकेगा। इस बार उत्तर प्रदेश शराब और बीयर का ठेका लेने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा।

उत्तर प्रदेश देसी अंग्रेजी बियर शराब ठेका लॉटरी 2020

UP Abkari Vibhag Laatri 2018

 

नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति गठित कर दी गई है। साथ ही आबकारी आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वह अन्य प्रदेशों की आबकारी नीतियों का भी अध्ययन करें। वहां जो अच्छे पॉइंट हों उन्हें यूपी की नई आबकारी नीति में शामिल किया जाएगा। हमारी सरकार का उद्देश्य राजस्व बढ़ाने के साथ ही आबकारी व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा का माहौल लाना है जिससे एक ग्रुप विशेष का वर्चस्व खत्म हो सके।

महत्वपूर्ण सुचना

1. शराब ठेका लेने के लिए सभी आवेदको को नया पंजीकरण करना अनिवार्य है
2. वर्तमान अनुज्ञापियों के लिये वर्ष 2020-21 हेतु अपनी देशी मदिरा, विदेशी मदिरा ,बीयर की फुटकर दुकानों तथा मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों के नवीनीकरण हेतु इस पोर्टल के माध्यम से नवीनीकरण शुल्क तथा आधी बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस जमा करने की सुविधा दिनांक 08-02-2020 (शाम 5 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।
3. कृपया आवेदन करते समय सही सूचनायें भरें। यदि आवेदन में सही सूचना नहीं हे तो आवेदन पत्र अस्‍वीकार हो सकता है अथवा अन्‍य समस्‍यायें उत्‍पन्‍न हो सकती हैं जिसका पूर्ण दायित्‍व आवेदक का होगा। जमा की हुई धन राशि वापसी नहीं होगी।

Documents for UP Abkari Vibhag Laatri 2020

1. आवेदक का पैन कार्ड।
2. आवेदक का आधार कार्ड।

3. आवेदक का हैसियत प्रमाण पत्र।
4. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।

Impotent Detail for UP Abkari Vibhag Laatri 2020

1. उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी 2020 के तहत शराब का ठेका के लिए प्रोसेसिंग 15000 रुपए रखी इसके साथ आप जीएसटी भी देना होगा।
2. शराब की उठान का कोटा 8% दिया गया है।

3. देसी शराब की बेसिक लाइसेंस की फीस 225 पेटी से बढ़ाकर 252 प्रति पेटी कर दी गई है।
4. वहीं प्रतिफल 226 रुपए प्रति मीटर से घटाकर 252 प्रति मीटर कर दी गई है।

5. आबकारी विभाग अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए सिरे से अंग्रेजी शराब बियर की संख्या और स्थान भी तय कर दिए हैं।
6. आबकारी विभाग ने 14,459 देसी शराब की दुकानें 5650 अंग्रेजी शराब दुकान में 4833 बियर की दुकान और 407 मॉडल चिन्हित की है।

संपर्क करें
E-Mail Us Helpdesk: [email protected]
Mobile Helpdesk: 9454466043

Apply Link

UP Abkari Vibhag Laatri Registration

UP Abkari Vibhag Laatri Login

http://www.upexcise.in/

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

10 Comments

  1. Do alag name se solvansi hone per kya uneh joint kiya ja Santa has.ex:-kisi dukan ki solvance 100000 hai.do alag name sent 500000-500000ke solvance hai./sah aavedak ka earth bhi bataye.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.