UP Vishwakarma Shram Sammaan Yojana 2020 | उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020

vishwakarma shram sammaan yojana

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2020| विश्वकर्मा श्रम सम्मान ट्रेनिंग आवेदन फार्म| उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020|Download PDF Form Vishwakarma Shram Sammaan yojana| Uttar Pradesh Vishwakarma Shram Samman Yojna Online Registration |UP Vishwakarma Shram Samman Scheme Online Application Form |Vishwakarma Shram Samman Yojana|vishwakarma yojana 2020|UP vishwakarma yojana website|vishwakarma pension yojana UP|atal vishwakarma yojana registration| Eligibility Criteria|Helpline Number

Vishwakarma Shram Sammaan yojana UP 2020

UP Vishwakarma Shram yojana 2020 – उत्तर सरकार जल्द ही युबाओ के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत करने जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत युबाओ के लिए रोजगार के साधनो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लघु उद्योग चलने के लिए ऋण देगी इस के लिए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ की कोष निधि देने की घोसणा की हैं | इसके योजना के लिए योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने इस योजना को लागू करने की रूपरेखा भी बना ली है।

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020

श्रम योजना के तहत नौजवानों को स्‍वरोजगार के लिए प्रेरणा दी जाएगी। इसके लिए योगी सरकार नौजवानों को कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज भी देगी। इस योजना को योगी सरकार दो हिस्‍सों में बांटकर काम करेगी ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस योजना का लाभ पा सके। शुरुआत में यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2020 के लिए योगी सरकार करीब 200 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत अपने वित्तीय बजट 2020-21 में नए वित्तीय बजट की घोषणा की है।  

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना किन किन लघु उद्योग पर लागु की जाएगी 

इस योजना के तहत लघु उद्योग शुरू करने वाले को सरकार 10 से 15 लाख रुपए का कर्ज बैंक से दिलाएगी। यह कर्ज विभिन्‍न क्षेत्रों में शुरू करने वाले कारोबार के लिए होगा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत :- 

  1. बढ़इ
  2. मोची
  3. दर्जी
  4. टोकरी बुनकर
  5. नाई
  6. सुनार
  7. लोहार
  8. कुम्हार
  9. हलबाई, जैसे परम्परिक स्ब- रोजगारियो को ऋण, उपकरण, तकनीकी, सहायता, और बाजार की सुबिधा कराई जाएगी। इस योजना में सरकार की तरफ से 35 फीसदी मार्जिन मनी दी जाएगी। योगी सरकार ये कर्ज सस्‍ती दरों पर मुहैया कराएगी। 

 

उत्तर प्रदेश सरकार स्‍थानीय व्‍यापार को 50 लाख की मदद देगी इस के लिए हर जिले के स्थानीय ब्यपारो को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

बुलंदशहर में चीनी मिटी के बर्तन
मेरठ में खेल का सामान।  
फिरोजाबाद में कांच
अलीगढ में ताले
रामपुर में चाकू

मुरादाबाद में पीतल।
संबल में मिंट बरेली में फर्नीचर।
कन्नौज में इत्र।
आगरा में जूता और पेठा।
कानपूर में चमड़ा।

भदोही में कालीन।
बनारस में साडी।
बलरामपुर में चीनी।
मुजफरनगर में गुड़।
लखनऊ में चकिनीकारी आदि हैं।

इन सभी उद्योगों के लिए योगी सरकार 10 से 50 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मुहैया कराएगी। इसमें 15 फीसदी मार्जिन मनी होगी और 5 फीसदी रकम पर सब्सिडी मिलेगी। और टेक्‍नोलॉजी अपग्रेड करने के लिए 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें 25 फीसदी रकम पर काराबोरी को कैपिटल सब्सिडी मिलेगी।

 

Official Website :- http://information.up.nic.in/ 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

29 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.