एप्लीकेशन फॉर्म प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना असम 2020

national scholarship portal registration

2020 pre matric means which class ,Pre Matric Scholarship 9th 10th SC Students Assam 2020,obc scholarship,pre matric scholarship for sc students 2020,apply online,online registration, online form,online application form,download pdf form, notification,website,helpline number, eligibility criteria,scholarship for obc students by central government,9th class scholarship online form 2020,www.scholarships.gov.in 2020, 

Pre Matric Scholarship 9th 10th SC Students Assam 2020

Pre Matric Scholarship 9th 10th SC Students Assam :- दोस्तों आप को जान कर खुशी होगी भारत सरकार ने असम के बचो के लिए स्कालरशिप की घोषणा की है। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के बच्चों को जो नौवीं और दसवीं कक्षा में अध्ययन करते हैं उन के माता-पिता को आर्थिक सहायता देना है। दोस्तों आप को पता होगा की आर्थिक सहायता ना मिलने के कारण स्कूल बिच में ही छोड़ना पड़ता था। सरकार चाहती है की SC Students प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ उठा कर अपनी शिक्षा को पूरा कर लें।

एप्लीकेशन फॉर्म प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना असम 2020

दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आप को बताना चाहते हैं की आप इस एप्लीकेशन फॉर्म प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना असम 2020 का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं। तथा Matric Scholarship का लाभ लेने के लिए आप को किस किस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता की जरूरत है। इस Matric Scholarship for SC Students के लिए किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं।

Eligibility of Pre – Matric Scholarship for SC Students (Class IX and X) Assam

1. इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के छात्र ले सकते हैं।
2. आवेदक के माता-पिता की प्रतिवर्ष आय (SC) के लिए 2.50 लाख और (ST) के लिए 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3. आवेदक को कोई भी अन्य केंद्रीय वित्त पोषित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति नहीं मिलनी चाहिए।

4. आवेदक किसी भी केंद्रीय / राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सरकारी स्कूल या सरकारी द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन करता हो।
5. किसी भी कक्षा में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए उपलब्ध होगी।
6. यदि कोई छात्र दोवारा उस कक्षा में अध्ययन करता है तो उसे दूसरे वर्ष के लिए छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी।

Value of Pre – Matric Scholarship for SC Students (Class IX and X) Assam

SC Students:

Scholarship (Rs. p.m.) (for 10 months)

Day Scholars: Rs. 225
Hostellers: Rs. 525

Books and Ad hoc Grant (Rs. p.a.)

Day Scholars: Rs. 750
Hostellers: Rs. 1000

ST Students:

Scholarship (Rs. p.m.) (for 10 months)

Day Scholars: Rs. 150
Hostellers: Rs. 350

Books and Ad hoc Grant (Rs. p.a.)

Day Scholars: Rs. 750
Hostellers: Rs. 1000

Application of Pre – Matric Scholarship for SC Students (Class IX and X) Assam

1. सब से पहले आप को आधिकारिक https://scholarships.gov.in/ वेबसाइट में जाना होगा।

Login for Fresh Application

2. उस के बाद आप को Login पर क्लिक करना होगा।

Login for Fresh Application

3. लॉगिन करने के बाद आप Pre – Matric Scholarship for SC Students (Class IX and X) Assam के लिए apply कर सकते हैं।

4. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।

5. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद मगे गए दस्तावेज को अटैच करें।

 

Notification of Pre – Matric Scholarship for SC Students

Application form of Pre – Matric Scholarship for SC Students

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.