UBI Scheme universal basic income india | यूनिवर्सल बेसिक इनकम यानी

UBI Scheme

UBI Scheme universal basic income india 

UBI Scheme universal basic income india:- दोस्तों आप को जान कर खुशी होगी की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश के किसानो के लिए UBI Scheme लांच करने जा रहे हैं। दोस्तों इस योजना का पूरा नाम यूनिवर्सल बेसिक इनकम यानी (यूबीआई) universal basic income india होगा। दोस्तों आप को बता दे की UBI Yojana के तहत सरकार 10 करोड़ लोगों को हर महीने पैसे देगी। सरकार इस योजना को 2019 में शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानो के खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर करेगी। दोस्तों हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप (universal basic income india) UBI Scheme का लाभ किस तरह उठा सकतें।

यूनिवर्सल बेसिक इनकम यानी

What UBI Scheme (universal basic income india) यूनिवर्सल बेसिक इनकम यानी (यूबीआई) स्कीम क्या है? यूनिवर्सल बेसिक इनकम यानी (यूबीआई) स्कीम देश के उन किसानो के लिए है फसल के लिए कर्ज लेते रहते थे। UBI Scheme के अंतर्गत सरकार देश के हर किसान को 2,000 से 2,500 रुपए तक हर महीने उन के कहते में डालेगी। सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ लोगों को इस स्कीम में शामिल करने का प्लान बना रही है। सरकार अगले साल 15 जनवरी 2019 को इस स्कीम का ऐलान कर देंगे। सरकार इस योजना को नोटबंदी के बाद से ही लॉन्च करने की योजना बना रही थी।

Benefit of UBI Scheme universal basic income india 

दोस्तों यह योजना प्रधान मंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। साल 2016-17 के आर्थिक सर्वे में सरकार को सबसे पहले इस स्कीम को अपनाने की सलाह दी गई थी। प्रधान मंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिको को 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था। अब चुनाव से पहले सरकार कुछ हद तक इस बड़े को पूरा करना चाहती है। यदि सरकार इस योजना को शुरू कर देती है तो किसानो को इस योजना का काफी लाभ मिलेगा। दोस्तों आप को बता दे की तेलंगाना सरकार किसानों का कर्ज माफ न करके उनको फसल बोने से पहले 4,000 रुपए की मदद करती है। जो किसान किसान दो फसल बोएगा तो उसे साल में 8,000 रुपए की सरकारी मदद मिल जाती है।

UBI Scheme

 

दोस्तों आप को बता दे की इस यूनिवर्सल बेसिक इनकम का सुझाव लंदन यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग ने दिया था। इनकी अगुवाई में इंदौर के पास 8 गांवों में पांच साल के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया। इन गांवों की 6,000 की आबादी के बीच 2010 से 2016 के बीच इस प्रोजेक्ट को परखा गया। इसके तहत 500 रुपए हर महीने गांव वालों के बैंक खाते में डाले गए। साथ ही बच्चों के खाते में 150 रुपए जमा कराए गए। इन 5 साल में ज्यादातर लाभार्थियों ने इस स्कीम के जरिए अपनी आमदनी बढ़ा ली।

सरकार किन लोगों को इस योजना का लाभ देगी?

1. दोस्तों आप को बता दे की शुरुआत में सरकार इस स्कीम को आर्थिक सर्वे 2011 के आधार पर लोगों को शामिल करेगी।
2. मोदी सरकार ने बीपीएल सूची को आधार न बनाकर आर्थिक सर्वे 2011 को आधार बनाएगी।
3. सरकार ने आर्थिक सर्वे साल 2011 में जनगणना के साथ ही किया था।

4. सरकार ने गरीबों की गिनती अलग से की थी।
5. इस जनगणना के आधार पर लग भाग 10 करोड़ लोग शामिल हैं।
6. सर्वे के अनुसार शहरों में 1407 रुपए और गांव में 972 रुपए हर महीने कमाने वाले को गरीबी रेखा से ऊपर माना जाता है।

7. जो लोग शहरों में 47 रुपए रोजाना और गांव में 32 रुपए से कम कमाने वाले ही गरीब माने जाते हैं।
8. सरकार इस योजना पर जीडीपी का 4 से 5 फीसदी सब्सिडी पर खर्च करेगी।
9. यूबीआई लागू होने के बाद सरकार धीरे-धीरे सब्सिडी को भी खत्म कर देगी।
10. सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम और सब्सिडी दोनों को एक साथ चलाएगी। .

Document for UBI Scheme universal basic income india 

1. दोस्तों आप को बता दे की इस योजना को लागू करने के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा।
2. लाभार्थी के पास बैंक खता होना चहिये।

3. लाभार्थी के पास आधार कार्ड भी होना चहिये।
4. लाभार्थी के बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक किया होना चहिये।
5. उस के बाद सरकार सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.