हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ऑनलाइन बिल कैसे भरें | hpseb Online Electricity bill Payment kese kre2022

hpseb Online Electricity bill Payment

hpseb Online Electricity bill Payment Kese Kre ?

hpseb Online electricity bill payment :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की हिमाचल प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी बिल बिल भरने के लिए Online सेवा शुरू की है। दोस्तों आप को बता दे की राज्य विद्युत बोर्ड ने ऑनलाइन बिल भरने के लिए डिस्काऊंट का ऐलान किया है। इस के तहत जो भी व्यक्ति ऑनलाइन बिल जमा करता है सरकार उसे 10 रुपए की छूट देगी। यह योजना इसी साल अप्रैल माह से शुरू होगी आप को बता दे की यह यह योजना 6 महीनों तक चलेगी जिस से लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।

hpseb Online Electricity bill Payment

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ऑनलाइन बिल कैसे भरें ? 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की वैबसाइट पर पेमैंट-गेटवे, पेटीएम, बी.पी.पी.एस. गैर-बैंकिंग, मोबी क्विक, फोन-पे, गूगल-पे, भीम एप व विभिन्न बैंकों से बिल जमा करवाना होगा। दोस्तों हम आप को बतायेगे की आप इस आर्टिकल के द्वारा आप बतायेगे की आप ऑनलाइन के द्वारा Electricity bill किस प्रकार भरेंगे। दोस्तों आप को बता दे की सरकार ने HP Online Electricity bill Payment के लिए वेबसाइट जारी की है। सरकार का उद्देश्य है की लोग अब घरो में ही अपने बिल Electricity bill की Payment कर सकते हैं। जिससे उन लोगों को बिल जमा करने के लिए घंटों लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

हिमाचल की बिजली की ऑनलाइन बिल भुगतान Steps  

दोस्तों अब हम आप को बहुत ही आसान तरीको से बतायेगे की आप Electricity bill की Payment किस प्रकार से कर सकते हैं

1. दोस्तों सब से पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in/OnlinePayment/index.html में जाना होगा।

2. उस के बाद आप को अपने बिल में दी हुई 12 अंकों की उपभोक्ता आईडी / 10 अंकों का K.No दर्ज करें।

hpseb Online Electricity bill Payment

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

3. आईडी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

4. उस के बाद आप ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें। और अपने बिल का भुगतान करें।

hpseb Online Electricity bill Payment

5. उस के बाद आप भुगतान गेटवे चुनें और Payment पर क्लिक करें।

6. अपनी भुगतान विधि चुनें और भुगतान करने के लिए निर्देशों का पालन करें।

hpseb Online Electricity bill Payment

7. भुगतान गेटवे पर लेनदेन प्रमाणित हो जाता है।

8. इस के बाद आपको अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर / भुगतान रसीद पर एक लेन-देन संख्या प्राप्त होगी।

hpseb Online Electricity bill Payment

 

दोस्तों और अधिक जानकारी लेने के लिए आप Youtube Channel  Tech Hindi Yojana पर क्लिक करें | https://youtu.be/SIq8R4nMQ6A 

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.