मुख्य जानकारी
Mukhyamantri Hamari Beti Yojana Rajasthan 2022
राजस्थान की मुख्यमंत्री ने गरीब लड़कियों के लिए “Mukhyamantri Hamari Beti Yojana Rajasthan“का शुभारंभ किया है। यह हमारी बेटी योजना मुख्यमंत्री की बहुत अहम योजना है। हमारी बेटी योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओ को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की है। और साथ में बालिकाओ के शिक्षा के स्तर को उच्च करने के मकसद से हमारी बेटी योजना की शुरू किया है। कुछ गरीब घर की बेटिया आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से अपनी पढ़ाई की आगे नहीं बढ़ा पाती है। और पिछड़ जाती है इसी को देखते हुए इस योजना का शुभारम्भ हुआ।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2022
Objective of Mukhyamantri Hamari Beti Yojana Rajasthan
1. मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे जी ने इसकी शुरुवात बेटियो को सम्रृद्ध बनाने एवं उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए की ।
2. इसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में हर जिले की तीन मेधावी बेटियों को ‘मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना’ के तहत 2.25 लाख रुपए (प्रत्येक छात्रा को) की वित्तीय सहायता मिलेगी।
3. सरकार ने राज्य के हर जिले में दो मेधावी व एक बीपीएल परिवार की मेधावी बेटी को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता देने के निर्देश दिए हैं ।
4. इसके अंतर्गत चयनित छात्राओं को कक्षा 11-12 में प्रतिवर्ष 15000 रुपए रुपए दिए जाएगे।
5. छात्रा को किताबें, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि के लिए 25000 रुपये वार्षिक प्रदान किये जाएगी।
6. कक्षा 11-12 के लिए 1 लाख उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख रुपए कोचिंग छात्रावास शुल्क के लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
7. दसवीं की परीक्षा में जिले की एक बीपीएल परिवार की बेटी को भी 1 लाख रुपए उच्च शिक्षा के लिए दिए जाएंगे।
8. इस योजना में राज्य के 33 जिलों में से 99 छात्राओं का चयन किया जाएगा।
Document for Mukhyamantri Hamari Beti Yojana Rajasthan
1. आवेदक छात्रा की फोटो
2. कक्षा 10वीं की अंक तालिका
3. आधार कार्ड
4. भामाशाह कार्ड
5. आवेदक का बैंक खाता नंबर
6. आई.ऍफ़.इस. कार्ड
How To Apply for Mukhyamantri Hamari Beti Yojana Rajasthan
1. हमारी बेटी योजना का लाभ लेने एवं आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट ibs.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. इस योजना के फॉर्म राजस्थान में जिला शिक्षा कार्यालय (डीईओ) में भी जा सकते हैं।
3. Application form के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे।
4. आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदकों को जिले के जिला शिक्षा अधिकारी में जमा करना होगा।
Leave a Reply