मुख्य जानकारी
Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana Delhi 2022
Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana Delhi : दोस्तों जैसा की आप को पता होगा की दिल्ली सरकार समय समय पर बुजुर्गों के लिए नई नई स्कीम निकलती रही है। इस दिल्ली के मुख्य मंत्री केजरीवाल ने बुजुर्गों को तोहफा देते हुए ट्रेन से तीर्थयात्रा करने की योजना शुरू की है। इस योजना का नाम Delhi Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana है। यह यात्रा बुजुर्गों को फ्री में करवाई जाएगी।
यह यात्रा नवम्बर यह दिसम्बर महीने से शुरु हो सकती है। शुरू में दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना बस से शुरू करने की थी लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए ट्रेन से कराने का फैसला लिया गया है। यह तीर्थ यात्रा तीन दिन और दो रात की होगी। इस योजना का का लाभ हर उठा सकता हैं।
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना रजिस्ट्रेशन 2022 Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana Delhi
सरकार ने दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए पांच रूट तय किए हैं। सरकार नए अभी तक इस योजना के लिए आय की सीमा निर्धारित नहीं की है। दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिवर्ष 1100 वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा कराई जाएगी। सरकार हर साल 77 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी। इस योजना का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। इसमें दिल्ली सरकार ने यह सुविधा भी वरिष्ठ नागरिकों को दी है कि वे अपने साथ 18 साल से अधिक उम्र के सहयोगी को अपने साथ ले जा सकते हैं। इस सहयोगी का खर्च भी दिल्ली सरकार ही उठाएगी।
इन तीर्थ स्थलों की कराई जाएगी यात्रा
1. वैष्णो देवी-जम्मू
2. मथुरा-वृंदावन
3. अमृतसर-बाघा-श्री आनंदपुर साहिब
4. पुष्कर-अजमेर
5. हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ
Eligibility of Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana Delhi
1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी दिल्ली का नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की आयु 60 साल से अधिक आयु होनी चाहिए।
3. यदि वरिष्ठ नागरिक को 18 साल से अधिक उम्र का एक सहयोगी भी को ले जाने की अनुमति है। सरकार उसका भी खर्च उठाएगी।
4. सरकार तीर्थ यात्रा के लिए चयनित व्यक्तियों का एक लाख रुपए का बीमा भी करेगी।
5. इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।
6. योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को स्वयं प्रमाणित कर बताना होगा कि उसने सभी सूचनाएं सही दी हैं।
Documents of Muft tirth yatra for delhi senior citizen
1. लाभार्थी लड़की का पासपोर्ट के आकार की फोटो
2. लाभार्थी का दिल्ली निवासी प्रमाण पत्र
3. आवेदक का आधार कार्ड
4. आवेदक का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
5. मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य।
How to for Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme Delhi
1. दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे।
2. सब से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
3. वेबसाइट में दिए गए तीर्थ यात्रा फॉर्म को ध्यान से भरें।
4. आवेदक दिल्ली का नागरिक है यह स्थानीय विधायक सत्यापित करेंगे।
5. तीर्थ यात्रा के आवेदन पत्र संबंधित विधायक के ऑफिस या तीर्थ यात्रा कमेटी के ऑफिस से, डिविजनल कमिश्नर ऑफिस भरे जाएंगे।
Official Website :- https://edistrict.delhigovt.nic.in/
Leave a Reply