मुख्य जानकारी
Himachal Kaushal Vikas Bhatta Yojana Application Form 2020
Himachal Kaushal Vikas Bhatta Yojana Application Form :- हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही Himachal Kaushal Vikas Bhatta Yojana Application Form की शुरुआत करने जे रही ही है। हिमाचल मे कौशल विकास भत्ता योजना 2020 के अंतर्गत सरकार हिमाचल के युवाओ को hp Kaushal Vikas Bhatta देगी। कौशल विकास हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस से जुड़ कर प्रदेश के बिरोजगार युवाओ को खुद के रोजगार खोलने के लिए कुशल बनाया जाएगा। ताकि वह स्वरोजगार के जरिये ही कमाई कर सके। इसलिए ही हिमाचल प्रदेश की प्रदेश सरकार ने Himachal Kaushal Vikas Bhatta Yojana Application Form को शुरू किया है।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता 2020
जानकारी के अनुसार दसवी पास छत्र को भी कौशल विकास भत्ता योजना के तहत लाभ मिलेगा। जानकारी अनुसार पहले हिमाचल प्रदेश कौशल विकास के तहत लाभ लेने के लिए प्रार्थियों की आयु सीमा की भी घटा दिया गया है पहले 25 से 35 वर्ष था। परंतु अब 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते है। और इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता को 12वी के घटा के 10वी कक्षा तक कर दिया गया है। तो आइये जाने की कैसे आप हिमाचल प्रदेश कौशल विकास 2020 भत्ते के तहत अप्लाई कर सकते है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास से जुड़ कर खुद का रोजगार खोल सकते है और इस योजना से जुडने के लिए पात्रता क्या है।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता योजना 2020
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास भत्ता योजना 2020 के तहत प्रदेश के युवा बेरोजगारो को किसी भी प्रकार के रोजगार के लिए कुशल बनाने के लिए सरकार की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए सरकार युवाओ को प्र्तिमाह 1000 रुपए उसकी फीस के लिए देगा। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए हर युवा को अपने जरूरी दस्तावेजो के साथ एप्लिकेशन फोरम विभाग मे देना होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने बजट सत्र 2020-21 में कौशल विकास भत्ता के लिए 100 करोड़ रूपये का प्रबधन रखा है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत 80000 लोगो को लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
Amount for Himachal Pradesh Kaushal Vikas Bhatta Scheme
1. हिमाचल मे कौशल विकास भत्ता योजना के तहत कौशल विकास भत्ता पाने वाले को हर महीने 1000 रुपए दो साल के लिए दिये जाएंगे।
2. ताकि वो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान मे दाखिला लेने के लिए जा सके।
3. अगर कोई आवेदक 50% या फिर उससे अधिक स्थायी दिव्यान्ग है तो उसे हर महीने 1500 रुपए कौशल विकास भत्ता के तहत दिये जाएंगे।
Age of HP Kaushal Vikas Bhatta Yojana 2020
1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
Eligivility of Himachal Pradesh Kaushal Vikas Bhatta Scheme
1. इस योजना के तहत आवेदक की शैक्षणिक योगयता कम से कम दस्वी पास होनी चाहिये।
2. बढ़इ, लोहार, पलंबर आदि के प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवारी नहीं है।
3. इसके साथ ही आवेदक के परिवार की सालान आय सभी स्त्रोतों से दो लाख रुपए से कम होनी चाहिये।
Document for Himachal Pradesh Kaushal Vikas Bhatta Yojana
1. आवेदक की आयु प्रमाण पत्र ।
2. आवेदक कीआधार कार्ड।
3. आवेदक की बैंक खाता की कॉपी।
4. आवेदक कीबोनाफाइड।
5. आवेदक कीआय प्रमाण पत्र ।
6. आवेदक कीशैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र इत्यादि ।
Online Application for Kaushal Vikas Bhatta Yojana HP
हिमाचल कौशल विकास भत्ता आवेदन ऑनलाइन के लिए आप अपने जरूरी दस्तावेज़ लेकर अपने निकटतम रोजगार कार्यालय से फॉर्म लेकर उसे भरिए। फिर मांगे गए दस्तावेज़ साथ मे सलगन करके उसे रोजगार कार्यालय मे दे दीजिये। जिस महीने से आप आवेदन जमा करवाएँगे, तभी से आपके खाते मे पैसे आना शुरू हो जाएंगे। यह योजना सिर्फ 2 साल के लिए प्रति आवेदक होगी। कौशल प्रशिक्षण पाके आप खुद का रोजगार खोल सकते है।
HP Kaushal Vikas Bhatta Download Application form
Official Website :- https://hpkvn.in/
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Himachal pardesh me Bakri or murgi paln
Me sari sakim ki jankari
Himachal pardesh ki sari sakim Bakri or murgi paln ki
Widow ki age 35 sal se 45 sal ki hai abhi Himachal sarkar ne iski jankaari chahia
block office me ja kar jankari prapat kren.