मुख्य जानकारी
Application Form Grihini Suvidha Yojana HP
Application Form Grihini Suvidha Yojana HP :- दोस्तों आप को जान कर खुशी होगी की हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना (grihini suvidha yojana hp) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत जो परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से बंचित रह गया थे। उन्हें एक बार फिर गृहिणी सुविधा योजना के तहत हर जिले में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जायेगे। दोस्तों आप को बता दे की हिमाचल प्रदेश सरकार ने 8 जनवरी 2019 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में (HP Grahini Suvidha Yojana) एचपी उज्ज्वला गृहणी सुविधा योजना को राज्य में जल्द ही लागू करने का फैसला लिया है। दोस्तों हम आप को इस आर्टिकल के द्वारा बतायेगे की आप इस योजना का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं। और आप एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना आवेदन पत्र
दोस्त आओ को बता दे की सब से पहले आप को हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र / application form भरना पड़ेगा। दोस्तों अपनों वेबसाइट के निचे हमने application form का लिंक दिया है। उस लिंक के द्वारा आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। एचपी के नागरिक घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन (Domestic LPG gas connection) लेने के लिए ई-केवाईसी फॉर्म (e-KYC Form) और एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार का मुख्या उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के लिए 12 करोड़ रुपये का वित्तीय बजट का आवंटन किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2 लाख 76 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ दिया है।
Objective of HP Grahini Suvidha Yojana
1. दोस्तों जिन वंचित गरीब परिवारों को एचपी उज्ज्वला गृहणी सुविधा योजना का लाभ मिलेगा।
2. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन और सुरक्षा राशि के साथ गैस स्टोव मिलेगा।
3. सरकार द्वारा सभी गरीब परिवारों को 2 साल तक एलपीजी गैस कनेक्शन सुविधा प्रदान की जाएगी।
4. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए 12 करोड़ रूपये के बजट का आबंटित किया है।
How to apply for HP Grahini Suvidha Yojana
1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट admis.hp.nic.in पर जाना होगा।
2. उस के बाद होमपेज पर आपको “Himachal Grihini Suvidha Yojana Form” पर क्लिक करना होगा।
3. Himachal Grihini Suvidha Yojana Form को डाउनलोड करें।
4. ई-केवाईसी (e-KYC) फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें ।
दोस्तों इस फॉर्म को भरने के बाद आप पंचायत सचिव के पास जमा करवा दें।
कृपया आप subscribe to notification Bell को दबा दे जिससे आप को notification मिल जायेगा।
online appply link kaqnha say milayga
ok i send u