
Aavedn Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Registration 2021
Aavedn Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Registration राजस्थान सरकार ने गरीब महिलाओ के लिए “प्रसूति सहायता योजना” AAvedn Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Registration 2021 की घोषणा की है। आवेदन ममता कार्ड योजना के अंर्तगत महिलओं को डिलीवरी के समय वित्तीय सहायता दी जाएगी। आवेदन ममता कार्ड योजना के तहत राजस्थान सरकार लड़की के जन्म होने पर 21,000 रू. तथा लड़के का जन्म होने पर 20,000 रू देगी।
आवेदन राजस्थान प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2021
आवेदन प्रसूति सहायता योजना से महिलाओ को वच्चो को पाने में सहायता मिलेगी। यह Prasuti Shayata Yojana Rajasthan श्रम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी हैं। आवेदन ममता कार्ड योजना के तहत महिलाओ के साथ पुरुष को भी लाभ पात्र होगा। राजस्थान प्रसूति सहायता योजना में अभी तक सिर्फ महिलाएं ही पात्र थीं। लेकिन राजस्थान सरकार श्रम विभाग ने Labour Department में भवन निर्माण श्रमिक के तौर पर पंजीकृत पुरुषों को भी आवेदन ममता कार्ड योजना का लाभ मिलेगा।
Eligibility of Aavedn Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Registration 2021
1. आवेदक महिला की आयु प्रसव के समय 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
2. राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के तहत प्रसव से 6 सप्ताह पूर्व आंगनबाड़ी में यह नजदीकी चकित्सा केंद्र में पंजीकरण करवाना आवश्यक हैं।
3. आवेदन ममता कार्ड योजना का लाभ केवल दो वच्चों तक देय हैं।
4. महिला का प्रसव केवक सरकारी अस्पताल में होना चाहिए।
5. प्रसव तिथि के 90 दिन (अस्पताल में प्रसूति होने का प्रमाण पत्र) के अंदर आप आवेदन कर सकते हो।
6. पंजीकरण से पूर्व 2 संतान होने की दशा में सहायता राशि प्रदान नहीं की जाएगी।
7. Aavedn Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Registration से पूर्व एक सन्तान होने पर पंजीयन के पश्चात एक प्रसव हेतु ही सहायता देय होगी।
8. जुड़वा की स्थिति में दो से अधिक संतान पर भी लाभ मिलेगा।
Documents of Prasuti Shayata Yojana Rajasthan 2021
1. डिलीवरी डिस्चार्ज टिकट/ममता कार्ड।
2. बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र।
3. हिताधिकारी के पंजीयन पत्र की प्रति।
4. हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
5. भामशाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति
6. आधार कार्ड की प्रति
7. बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति
एप्लीकेशन फॉर्म ममता कार्ड रजिस्ट्रेशन राजस्थान
1. आवेदन ममता कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए सब से पहले अभिकारिक वेबसाइट में जाये। https://labour.rajasthan.gov.in/Schemes.aspx
2. उस के बाद Prasuti Shayata Yojana (प्रसूति सहायता योजना 2021) पर क्लिक करें।
3. अब प्रसूति सहायता योजना को डाउनलोड करें।
4. उस के बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
5. फॉर्म के साथ ऊपर बताये गया दस्तावेज को लगाए।
राजस्थान प्रसूति योजना Question और Answar
1. राजस्थान प्रसूति योजना कब शुरू की गई है ?
Ans. प्रसूति योजना की शुरुआत 21/09/2015 को शुरू की गई।
2. Mamta card Rajasthan pdf Download
Ans. इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक गर्भवती महिलाये नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन कर सकती है।
3. प्रसूति सहायता योजना फॉर्म PDF Download Rajasthan
Ans. इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
4. ममता कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan ?
Ans. राजस्थान ममता कार्ड बनाने के लिए इस वेबसाइट में https://labour.rajasthan.gov.in/Schemes.aspx ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
5. ममता कार्ड /प्रसूति सहायता योजना Helpline Number क्या है ?
Ans. Aavedn Prasuti Shayata Yojana Rajasthan Registration Helpline Number- 18001806127
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Sir