मध्य प्रदेश निशुल्क बिजली कनेक्शन योजना 2020 MP Nishulk Bijli Connection Yojana

Nishulk Bijli Connection Yojana MP

bijli connection rate,new electricity connection in madhya pradesh,bijli connection kaise le,bijli connection kaise kare,new electricity connection charges in mp,bijli connection online,bijli connection ki jankari,bijli yojna mp,aavedan apply online,online registration,online application form,download pdf form,website, helpline number,List, Suchi, eligibility criteria,Nishulk Bijli Connection Yojana Madhya Pradesh 

Nishulk Bijli Connection Yojana Madhya Pradesh 

Nishulk Bijli Connection Yojana Madhya Pradesh :- दोस्तों आप को पता होगा की मध्य प्रदेश ने निशुल्क बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत की है। निशुल्क बिजली कनेक्शन योजना के अंतर्गत सरकार गरीब लोगो के लिए Muft Vijali Connection देगी। अतः इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को (Online Registration) ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इस योजना के तहत सरकार ने बदरवास तहसील के ग्राम कुटवारा, सिरपुर, कुसवान, पघारा, मेघौना एवं मथुना आदि ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया। सरकार जल्द ही ग्राम मेघौना में 10 दिन के अंदर नया ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाईन बिछवा का बिजली वितरण करेगी। उन्होंने अनुसूचित जनजाति मोहल्ले में पेयजल की समस्या के निराकरण करने और मेघौना से इंदार तक की सड़क बनाने की घोषणा की।

मध्य प्रदेश निशुल्क बिजली कनेक्शन योजना 2020

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2020 के तहत गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का आंकड़े जारी हुए हैं। संभाग में अब तक 11346 घरों को बिजली कनेक्शन दिए गए। इनमें रतलाम जिला अव्वल है। वहीं उज्जैन तीसरे नंबर पर है। अधिकारियों के अनुसार जून-2018 तक सभी घरों में बिजली कनेक्शन दे दिए जाएंगे। बता दें कि योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। उज्जैन जिले में 25 हजार से अधिक ऐसे घरों को चि-ति किया गया है जहां विद्युत कनेक्शन नहीं है। योजना के तहत जिले में अब तक 1383 घरों को कनेक्शन दिया जा चुका है।

Objective of Nishulk Bijli Connection Yojana MP 2020

1. सरकार की ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ (सौभाग्य) के अन्तर्गत प्रदेश के 1.57 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन मिलेगा।
2. जिनको कनेक्शन देना है, उनमें 1.54 करोड़ घर ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और 3.09 लाख घर शहरी क्षेत्रों से है।

3. बिना बिजली के रहने वाले इन परिवारों का सामाजिक, आर्थिक और मानवीय विकास करने के लिए ही ‘सौभाग्य योजना’ शुरू की गई है।

4. इस योजना के तहत हर घर को बिजली पहुँचाने के लिए केन्द्र सरकार को सहमति पत्र भेजने वाला उ0प्र0 देश का पहला राज्य बन गया है।

5. MP Free Bijli Connection Scheme के तहत ‘पाॅवर फाॅर आॅल’ व ‘सौभाग्य योजना’ के तहत हर घर तक बिजली पहुँचाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु बिजली कनेक्शन के लिए मेगा शिविर लगाये जायेंगे।
6. इस योजना पर 848.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रति कनेक्शन 540 रुपये की दर से योजना पर खर्च होना है।

7. इसका 60 फीसदी केन्द्र सरकार वहन करेगी, 10 फीसदी राज्य सरकार अपने संसाधन से तथा 30 फीसदी बैंक से लोन लेकर खर्च किया जायेगा।

8. उन्होंने बताया कि पाॅवर कारपोरेशन द्वारा विगत आठ महीने में 20 लाख घरों को नया बिजली कनेक्शन दिया गया। इसमें से पांच लाख कनेक्शन शहरी एवं जिन ग्रामीण लोगो के पास बी.पी.एल. उपभोक्ताओं को निःशुल्क दिया गया।

 

Apply for Connection 

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.