Online Application form mukhyamantri yojana mp 2019-20,kisan yojna mp ,kisan yojana mp 2019,kisan ka beta yojna,Online Application form,aavedan apply online,online registration,online form,online application form,download pdf form,notification, website,helpline number,List,Suchi,benefit,eligibility criteria,status,objective,last date, mukhyamantri pashudhan yojana,mukhyamantri krishak udhyami yojna,kisan rojgar yojna,kisan samadhan app
MP mukhyamantri kisan videsh adhyayn yatra yojana
mukhyamantri kisan videsh adhyayn yatra yojana :- मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए MP mukhyamantri kisan videsh adhyayn yatra yojana “मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना 2018” की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत किसानो को विदेशो में कृषि अध्ययन के लिए भेजा जाएगा। राज्य सरकार किसानों को खेती की उन्नत तकनीक सिखाने के लिए किसानों को स्पेन-फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, एमर्स्टडम-तेलअवीव और ब्राजील-अर्जेन्टीना में अलग-अलग 4 टीम बनाकर भेजा जा रहा है। हर टीम में 20 नाम शामिल हैं, पहली टीम मार्च 2018 में जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को विकसित देशों में प्रचलित कृषि तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन करने तथा प्रायोगिक जानकारी दिलवाने के लिए तकनिकी रूप से अग्रणी देशों में भेजा जाता है ।
मध्यप्रदेश चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के किसानों को विदेश भेजकर खेती, बागवानी, फूड प्रोसेसिंग, पशु पालन, डेयरी विकास के साथ ही अन्य आधुनिक तकनीक सिखाई जाए। यह योजना सीएम ने 2013-14 में मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा शुरू की थी। इस स्कीम में विदेश जाने वाले किसानों को राज्य सरकार स्टडी टूर के लिए सब्सिडी देती है, जिसमें जनरल कैटेगरी के किसान को 50 परसेंट, एससी-एसटी कैटेगरी किसानों को 75 परसेंट और छोटे किसानों को 90 परसेंट तक यह सब्सिडी दी जाती है. कृषि विभाग के अफसरों ने इस योजना का लाभ नई तकनीक सीखने के इच्छुक लोगों को देने की बजाए बीजेपी नेताओं को देना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें इसका सियासी फायदा मिल सके.
किसानों के नाम पर 4 टीम में यह नेता शामिल
Team 1 – ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड
1. मुकाम सिंह किराड़े पूर्व विधायक कुक्षी धार
2. बाबूलाल ताम्रकार पूर्व अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक विदिशा
3. श्रीमती मनोरमा अग्रवाल बीजेपी व्यापारी मंडल की सह-संयोजक जिला अशोकनगर
4. आशीष गुप्ता पूर्व पार्षद जिला मंदसौर
5. आशुतोष शरण तिवारी बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष होशंगाबाद
6. रामकृष्ण रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि विदिशा
7. राजेश सोलंकी बीजेपी पार्षद उज्जैन
8. रमेशचन्द्र सोमानी बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष इंदौर
Team 2 ब्राजील-अर्जेन्टीना
1.कल्पना पंवार महिला मंडल अध्यक्ष विदिशा
Team 3 स्पेन-फ्रांस
1. हेमंत खंडेलवाल एमएलए बैतूल
2. प्रसन्न हर्णे अध्यक्ष विवेकानंद मंडल होशंगाबाद एवं पूर्व एमएलए मधुकर हर्णे का बेटा
3. अनिल सोनकर अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा विदिशा
4. जयप्रकाश जाट बीजेपी सहकारी नेता देवास
5. राजेन्द्र सोनकर सदस्य दीनदयाल अंत्योदय समिति विदिशा
Team 4 एमर्स्टडम-तेलअवीव
1. अश्विन परिहार जिला मंत्री बीजेपी उज्जैन
2. जगदीश पवार अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा राजगढ़
3. नीरज भाटी महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा सीहोर
4. मनोज कटारे बीजेपी नेता विदिशा
5. अजय कुमार तिवारी बीजेपी नेता विदिशा
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
I’m farmar
ok thanks