Benefit of Swachh Bharat Mission online Shauchaalay form 2021 | स्वच्छता भारत मिशन शौचालय एप्लीकेशन फॉर्म 2021 कैसे भरें ?

Swachh Bharat Mission online Shauchaalay form

Swachh Bharat Mission online Shauchaalay form 2021

Bharat Swachh Mission online Shauchaalay form :- भाईओ जैसा की आप को पता होगा की भारत सरकार गरीब लोगो के लिए Swachh Bharat Mission online Shauchaalay form के तहत शौचालय बना रही है। स्वच्छता भारत मिशन 2021 के तहत आप भी शौचालय बना सकते हैं। इस योजना के लिए आप शौचालय के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है तथा केंद्र सरकार द्वारा के लिए अनुदान सहायता प्रदान कर सकते है।  

स्वच्छता भारत मिशन शौचालय एप्लीकेशन फॉर्म 2021 Swachh Bharat Mission online Shauchaalay form 

स्वच्छता भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए swachhbharaturban.in पर जाएँ, जिसके तहत लाभार्थी को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा और अनुदान का पैसा समय पर सीधे उसके खाते में आजाएगा। स्वच्छता भारत मिशन के तहत पैसा आते ही सबसे पहले स्वीकृत पाने वाले लाभार्थी के खाते में 12 हजार रुपए अनुदान ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।

स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभार्थी को शौचालय की फोटोग्राफ उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद पैसा आते ही लाभार्थी के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। दोस्तों अब हम आप को बतायगे की आप किस तरह स्वच्छता भारत मिशन का लाभ ले सकते हैं। आप को बता दे की भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकाक्षी स्वच्छता कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लिए 2020 – 21 बजट में 12300 करोड़ रूपये के बजट का निर्धारण किया था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार हर गाँव में स्वच्छ भारत मिशन चला रही है। 

Swachh Bharat Abhiyan Impotent Points

1. आप को पता होगा की देश के प्रमुख शहरो में बहुत गंदगी रहती थी। इसी बात को देखते हुए सरकार ने Swachh Bharat Mission शुरू किया।
2. इस के साथ ही सरकार लोगो को जागरूक करने के लिए गांव एवं शहरों में Swachh Bharat Abhiyan चला रही है।

3. यदि देश में सफाई होगी तो बीमारियों में कमी आएगी।
4. भारत सरकार ने स्वच्छता भारत मिशन को कामयाव बनाने के लिए शहरों की सड़कों, बाज़ार की गलियों को गंदगी मुक्त करने के लिए कूड़ेदानों की व्यवस्था की है।
5. Swachh Bharat Abhiyan के तहत सरकार ने हर घर में शौचालय बनाने का निर्णय लिया।

6. देश के हर घर में शोचालय बनाने के लिए लोगो को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
7. इस से पहले घरो में शौचालय न होने के कारण लोग बाहर जाते थे। जिससे औरतों के साथ बलत्कार के मामले बढ़ जाते थे लेकिन अब उन में कमी आई है।
8. यदि अब कोई व्यक्ति खुले में शौचालय करता है तो उसे जुर्माना भी देना होगा।

आईएचएचएल IHHL आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज।

1. आवेदक की फोटो जो स्कैन हुई हो और .jpg फाइल हो फाइल का साइज kb से काम होना चाहिए।
2. बैंक खता विवरण अनिवार्य है।

3. बैंक पासबुक के पहले पेज की स्कैन की हुई कॉपी जो jpg में हो और उस का साइज 100 kb से काम हो।
100 के बी से कम होनी चतहहये। यह अननवतया है।
4.  एप्लीकेशन फॉर्म अंग्रेजी में भरा होना चाहिए।

How to Apply for Shauchaalay Abhiyan Form

1. दोस्तों सब से पहले आप को भारत सरकार की सरकारी पोर्टल पर जाना होगा।

2. स्वच्छ भारत मिशन 2021 के तहत शौचालय बनवाने के लिए पोर्टल swachhbharaturban.in पर जाएँ।

3. उस के बाद इस तरह का पेज ओपन होगा।

Swachh Bharat Mission online Registration

4. अब “Household और Citizens” पर क्लिक करें।

5. दिए “Online Application IHHL” पर क्लिक कर “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म” भरें।

Registration

6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, “Register” पर क्लिक करें।

7. इस के बाद आप का “Register” Successful हो जाएगा।

Swachh Bharat Mission online Registration

8. इस प्रकार आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं|

यदि आप को Swachh Bharat Mission (sbm) के अंतर्गत अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं। तो आप निचे डाई गए लिंक पर क्लिक करें।

स्वच्छता भारत मिशन शौचालय आवेदन फॉर्म Status कैसे जांचे ?

1. आवेदक को शौचालय आवेदन फॉर्म स्टेटस जानने के लिए आप को स्थिति मेनू पर क्लिक करने होगा
2. उस के बाद आप को एप्लीकेशन नम्बर डालना होगा।
3. उस के बाद आप को search बटन पर क्लिक करना होगा।

4. इस के बाद आप के सामने एक लिंक ओपन हो जायेगा उस पर आप को क्लिक करना होगा।
5. उस के बाद आप के सामने साडी डिटेल ओपन हो जाएगी।

 

स्वच्छता भारत मिशन SBM result Website 

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के Question और Answer
1. Swachh Bharat Mission अभियान कब शुरू किया गया ?

स्वच्छ भारत मिशन का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को किया था।

2. Swachh Bharat Mission online Shauchaalay का लाभ किसे किसे मिलेगा ?

स्वच्छ भारत मिशन भारत के सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना का लाभ मिलेगा।

3. स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण फॉर्म pdf कहा से लें ?

Swachh Bharat Mission online Shauchaalay form यहाँ से https://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx डाउनलोड करे।

4. Swachh Bharat Mission Helpline Number क्या है ?

आप इस नंबर पर कॉल करके 011-24367073 OR 011-24360102 जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए Youtube Channel मे Tech Hindi Yojana मे जाएँ।  https://www.youtube.com/watch?v=TU-siYVpXPw

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

24 Comments

  1. Rural area k liye nhi hai kya ye mission only rural k liye hai to gaon k logo se fir vidhayak aur sansad ate hai vote k liye

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.