Kisan Samman Yojana Online Application प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme

Kisan Samman Yojana Online Application

Kisan Samman Yojana Online Application :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की भारत सरकार ने किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Yojana Online Application) की शुरुआत की है। इस योजना की घोषणा सरकार ने अपने बजट में की है। यह योजना किसानो के लिए बहुत कारगर होगी। पहले किसानो को फसल के लिए ऋण लेना पड़ता था अब इस जी जरूरत नहीं होगी। सरकार की इस योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का लक्ष्य है। दोस्तों इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने छोटे एवं सीमान्त किसानों को आर्थिक राहत देने के लिए उन्हें 6,000 सालाना आय देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म

दोस्तों आप को पता होगा की सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana Dusri Kist जारी कर दी। लेकिन अभी कई से भी किसान है जिन्ह अभी तक पहली क़िस्त नहीं मिली है। लेकिन इस के लिए मायूस होने की कोई बात नहीं है। क्योकि सरकार जल्द ही पहली और दूसरी क़िस्त साथ ही डाल देगी। लेकिन आप को बता दे की सरकार ने इस योजना के लिए कुछ और मापदंड बनाये हैं जैसे की सरकार पहले दो हेक्टयर भूमि बाले किसानो को इस योजना का लाभ दे रही थी लेकिन अब 2 हेक्टयर से ज्यादा बाले किसानो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस के साथ ही सरकार ने आधार कार्ड को भी प्राथमिकता दी है। जिन किसनो के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने किये आधार कार्ड बनाना पड़ेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme

 

जरूरी सुचना

प्यारे किसानो आप को बता दे की यदि आप के कहते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली राशि अब आपके खातों में जल्द ही आ जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने कहा है की जो किसान पहली क़िस्त न मिलने के कारण भटक रहें हैं। उन की समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जायेगा और आप के आने बाला पैसा जल्द ही खातों में आ जायेगा। आप को बता दे की लघु एवं सीमांत किसानो को इस योजना का लाभ मिल रहा है जिस के कारन उन किसानो ने दस्तावेज जमा करवाए थे। दस्तावेजों में में गलत जानकारी देने के कारण तथा आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण देरी हुई। सरकार जल्द ही इन सब गलतियों का सुधार कर के दूसरी व तीसरी किस्त खातों में दाल देगी।

दोस्तों हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप Kisan Samman Yojana Online Application का लाभ किस प्रकार ले सकते है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को होगा। सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75 हज़ार करोड़ रुपए बजट निर्धारित किया है। दोस्तों आप को पता होगा की भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे देश में अलग अलग राज्य में अलग अलग फसले उगाई जाती है। देश में अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं। सरकार हर किसान को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। यह राशि 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल देगी।

Benefit of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

1. सरकार देश में फसलों का MSP लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है।
2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन किसानो को मिलेगा जिन के पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन है।
3. सम्मान निधि योजना फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा।

4. सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
5. सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का है।
6. इस योजना को 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू किया जायेगा।

7. सरकार किसानो को हर साल 6 हजार रुपये देगी।
8. इस योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में दो दो हजार करके 3 किस्तों में रुपए डालेगी।
9. सरकार पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल देगी।

Eligibility of PM Kisan Samman Nidhi Scheme

1. दोस्तों आप को बता दे की केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश के सभी लघु और सीमांत किसानो को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये की वित्तीय सहायता देगी।
2. सरकार की इस सरकारी योजना का लाभ देश के 12 करोड़ लघु और सीमांत किसानो को दिया जाएगा।

3. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन ही किसानो को मिलेगा जिन किसानो के पास 2 हेक्टयर या उससे कम की भूमि है।
4. किसान सम्मान निधि योजना के के तहत दी जाने वाली सहायत धनराशि सीधी किसानो के बैंक अकाउंट में आएगी।
5. किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि 2-2 हजार की तीन किस्तो में दी जाएगी।

Document of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme

1. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
2. आवेदनकर्ता के पास मूल निवासी होना चाहिए।
3. आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।

4. आवेदनकर्त्ता के पास अपनी जमीन होना अनिवार्य है।
5. आवेदन करने के लिए किसान पासबुक भी होनी चाहिए।

Online Application of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme

1. दोस्तों सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए वेबसाइट http://pmkisan.nic.in/ जारी कर दी है।

2. अब आप इस वेबसाइट के माध्यम से आप इस योजना की हर जानकारी ले सकते है।

3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए Online Registration जल्द ही शुरू हो जाएंगे।

4. हम आपको किसान सम्मान निधि योजना जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध करवा देंगे।

 

Beneficiary List PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 

 

Kisan Samman Yojana Online Application

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

81 Comments

  1. Please inform us whether PM Kisan Samman Nidhi Yojana is linked with SECC 2011 data base ? If so, then the identification of a farmer and his/her acquired land size become more easy.

  2. the state govt.in odisha, plays a mischievious play,by super sonic hobbies, with Him since last 18yrs.by mis leading the general public,i.e.the odiyas ,not to accept whoever,may be he the representative of almighty GOD,(like our belovered MODI’SAAB)except theNABIN PAttanayak, who is what, He himself does not know even;But the exceptional odiyas are unfortunate ,to hold the blessing of the representative of GOD,not by profiling an application ,due to non availability of FORMs ,in website ,with great griefs….me like an unfortunate Odiya; Jay’ShreeRAM’!!!

  3. if form being online is much better than offline bcoz there will be no problem to farmers
    कुछ साल पहले फसल सुख जाने के कारण सरकार ने मुआबजे की घोषणा की थी लेकिन कुछ ही लोगों को ही मिल पाया क्योकि फॉर्म ऑफ लाइन होने के कारण सारा कुछ गांव के लेखपाल के हाथ में था जिसमें चाय- मिठाई का फेकट बहुत ज्यादा इनबोल्ब रहा था। So consider at this plz.

  4. sobhag singh s/o tanwar singh

    online rajistration karwa diya feb.me abhi tak koi paisa mere aco. me nahi aya ayega bhi ya nahi

  5. Sir meri koi kist nhi ayi h documents sab OK batate h Kya Karna h sir bahut pareshan h koi To Help Karo pls
    Vill +po Karab
    Ten… Mahavan
    Diss… Mathura
    Mob.. 8130932313

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.