मुख्य जानकारी
Bijali Chor Pakdvao Inam Paao Yojana UP 2020
बिजली चोर पकड़वाओ इनाम पाओ योजना 2020:- Bijali Chor Pakdvao, Inam Paao Yojana उत्तर प्रदेश में शुरू की गई है। बिजली चोर पकड़वाओ इनाम पाओ योजना के अंतर्गत पांच किलोवाट से अधिक के कनेक्शन के बिजली चोर पकड़वाने पर 10 फीसदी का इनाम मिलेगा। बिजली चोर पकड़वाओ इनाम पाओ योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान बताए बिना टोल फ्री नंबर-1912 पर बिजली चोरी करने वालों का नाम-पता बता सकते हैं। जांच में चोरी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जहां पेनाल्टी व सजा की कार्रवाई की जाएगी वहीं सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा।
बिजली चोर पकड़वाओ इनाम पाओ योजना 2020
1. इनाम, वसूली गई धनराशि का 10 फीसद या फिर निश्चित धनराशि होगी।
2. गृह व वित्त विभाग से झंडी मिल चुकी है।
3. केन्द्र के साथ पॉवर आफ आल योजना करार की गई है।
4. इसे 2019 तक पूरा करना है।
5. इस सिलसिले में पावर कारपोरेशन अपने अन्य इकाइयों के साथ मिलकर ट्रांसमीशन नेटवर्क के लिए वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेगा।
6. इसमें 1250 करोड़ रुपये डिस्ट्रीब्यूशन और 843.75 करोड़ रुपये ट्रांसमीशन के लिए वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लिए जाएंगे।
7. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे आंतरिक संसाधन भी बढ़ाए जाएंगे।
8. बिजली सुधार करने के लिए पावर कारपोरेशन 21 सौ करोड़ रुपए कर्ज लेगा।
9. उत्तर प्रदेश को बिजली मुहैया कराने वाला पावर कारपोरेशन जबरदस्त बिजली चोरी के चलते 28 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में पहुंच चुका है।
10. बिजली चोरी के कारण तकरीबन 38 फीसद तकनीकी व वाणिज्यिक हानियां (एटीएंडसी) हैं।
11. स्थिति यह है कि प्रदेशवासियों को बिजली देने में कारपोरेशन का जहां 7.22 रुपये प्रति यूनिट खर्च हो रहा है वहीं प्रति यूनिट 5.14 रुपये ही मिल रहे हैं।
12. प्रति यूनिट 2.08 रुपये कम मिलने से कारपोरेशन का प्रतिमाह 800 करोड़ रुपये घट रहा है।
13. ऐसे में लगातार अभियान चलाने के साथ ही अब बड़े बिजली चोरों को पकडऩे के लिए इनामी योजना शुरू की जाएगी।
Leave a Reply