Mukhyamantri Atyant Pichda Varg Chatravrti Yojana Bihar

Mukhyamantri Atyant Pichda Varg Chatravrti Yojana Bihar

bihar scholarship list 2020,chatravriti online form bihar 2020,bseb scholarship 2020,apply online,online registration,online form,online application form,download pdf form,notification,website,helpline number,eligibility criteria,bihar scholarship list,bihar scholarship 2020

Mukhyamantri Atyant Pichda Varg Chatravrti Yojana Bihar

Mukhyamantri Atyant Pichda Varg Chatravrti Yojana Bihar :- दोस्तों आप को पता होगा की बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना 2020” (एमएमएसवाई) का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत मेघावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। दोस्तों इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं इस के वारे में आप को आगे बताएंगे।

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना 2020

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 10th कक्षा के अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावी विद्यार्थियों को 10000 रुपये छात्रवृत्ति के तौर देगी। इस योजना को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना को बिहार में 2008-09 को प्रारम्भ किया। दोस्तों आप को हम आगे बताये की आप किस तरह अप्लाई कर सकते हैं।

Objective of Mukhya Mantri Atyant Pichda Varg Chatravrti Yojana

1. बिहार सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए वर्ष 2017 की छात्रवृत्ति की राशि जारी कर दी है।
2. इस योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि जिलों को भेज दी गई है।
3. बिहार विद्यालय परीक्षा से वर्ष 2017 में दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं को छात्रवृति दी जाएगी।

4. यह राशि 32 करोड़ 54 लाख 70 हजार जारी की है जो प्रति छात्र/ छात्राओं को दस-दस हजार रुपये छात्रवृति दी जाएगी।
5. विभाग ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान का निर्देश दिया है।

6. जो राशि खर्च नहीं होगी उसे विभाग को वापस करना होगा।
7. इस वर्ष प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 32 हजार 547 छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।

Eligibility Criteria of Mukhya Mantri Atyant Pichda Varg Chatravrti Yojana

1. आवेदक इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वेसीते में जा सकता है bcebcwelfare.bih.nic.in
2. लाभार्थी बिहार का रहने वाला हो।
3. आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना अनिबार्य है।

4. आवेदक ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो।
5. इस योजना के तहत पात्र 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास विद्यार्थी है।
6. इस योजना का लाभ लेने के लिए पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म बरना होगा।

Documents for Mukhya Mantri Atyant Pichda Varg Chatravrti Yojana

1. आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र।
2. आवेदक प्रवेश पत्र।
3. विद्यार्थियों अंक पत्र।
4. आवासीय प्रमाण-पत्र।

5. आधार कार्ड संख्या।
6. बैंक खाता।
7. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर आवश्यक कागजात की जांच की जाए।
8. छात्रवृत्ति के भुगतान के बाद समय पर महालेखाकार को उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए तथा उसकी एक प्रति विभाग को देंगे।

1.Araria
9.Darbhanga17.Khagaria25.Nawada33.Sheohar
2.Arwal10.East Champaran18.Kishanganj26.Patna34.Sitamarhi
3.Aurangabad11.Gaya19.Lakhisarai27.Purnea35.Siwan
4.Banka12.Gopalganj20.Madhepura28.Rohtas36.Supaul
5.Begusarai13.Jamui21.Madhubani29.Saharsa37.Vaishali
6.Bhagalpur14.Jehanabad22.Munger30.Samastipur38.West Champaran
7.Bhojpur15.Kaimur23.Muzaffarpur31.Saran
8.Buxar16.Katihar24.Nalanda32.Sheikhpura

 

1.Araria9.Darbhanga17.Khagaria25.Nawada33.Sheohar
2.Arwal10.East Champaran18.Kishanganj26.Patna34.Sitamarhi
3.Aurangabad11.Gaya19.Lakhisarai27.Purnea35.Siwan
4.Banka12.Gopalganj20.Madhepura28.Rohtas36.Supaul
5.Begusarai13.Jamui21.Madhubani29.Saharsa37.Vaishali
6.Bhagalpur14.Jehanabad22.Munger30.Samastipur38.West Champaran
7.Bhojpur15.Kaimur23.Muzaffarpur31.Saran
8.Buxar16.Katihar24.Nalanda32.Sheikhpura

 

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.