Online Application form Alpsankhyak Scholarship Yojana Benefit 2022 हिंदी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना का कैसे लें ?

Online Application form Alpsankhyak Scholarship Yojana

Online Application form Alpsankhyak Scholarship Yojana

दोस्तों आप क पता होगा की केंद्र सरकार ने देश के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना सत्र 2019 की शुरुआत की है। online application form Alpsankhyak Scholarship Yojana के अंतर्गत देश के सभी मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन व पारसी वर्ग के छात्र और छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए Online Application Form भरना होगा।

छात्रवृत्ति के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर से कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति योजना को तीन भागों में बाँटा है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति और मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना। अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना हैI

अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना

यह योजना अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ताकि उन्हें बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान किये जा सकेंI जिससे वो उच्च शिक्षा प्राप्त करके रोजगार में वृद्धि पाएंI इन छात्रवृत्ति योजना के साथ दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विकलांग स्कॉलरशिप योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की माँग है।

Alpsankhyak Scholarship Yojana Budget

1. online application form alpsankhyak scholarship yojana के लिया सरकार ने बजट घोषित किया है। इस केंद्रीय बजट 2017 -18 के लिए लगभग 3135 करोड़ दिया है।
2. मेट्रिक से पूर्व छात्रवृति का बजट 540 /- करोड़ रूपये से बड़ा कर 810 /- करोड़ रूपये कर दिया।

3. मेट्रिक के बाद छात्रवृति का बजट 405 /- करोड़ रूपये से बड़ा कर 450 /- करोड़ रूपये कर दिया।
4. गुणबत्ता एवं साधन के लिए छात्रवृति योजना के अंतर्गत 2017 -18 के लिए संसोधन बजट 126/- करोड़ के मुकावले 198/- करोड़ रूपये का प्राबधान रखा।

Online Application form Alpsankhyak Scholarship Yojana

Eligibility of Online Application form Alpsankhyak Scholarship Yojana

1. यह छात्रवृति योजना मेघावी विद्यार्थियों के लिए है।
2. इस योजना का भाग लेने के लिए विद्यार्थी कॉलेज जाता हो।
3. विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 100000 /- होनी चहिये।

4. छात्रवृति योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना है।
5. online application form Alpsankhyak Scholarship Yojana का लाभ केवल 10th के छात्र होने चाहिए।
6. लाभार्थी छात्र इस योजना का लाभ तभी उठा सकता है यदि उस के अंक 50% हो।

7. छात्रवृत्ति योजना में लाभ के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी।
8. इस अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत देश के 60000 अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
9. यह छात्रवृत्ति 2001 की जनगणना के आधार पर की जाएगी।

How To Apply for Alpsankhyak Scholarship Yojana

1. सब से पहले आवेदक को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर जाना होगा।
2. केंद्र सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया जारी की है ।
3. इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए अलग- अलग आवेदन फॉर्म जारी किये है।

4. योजना में आवेदन करें के लिए आवेदक की एक पासपोर्ट के आकर की फोटो, जिसपर विद्यार्थी के हस्ताक्षर हो ।
5. online application form Alpsankhyak Scholarship Yojana के तहत पास की गई संबंधित प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा, डिग्री आदि की प्रतिलिपि देनी होगी ।
6. आवेदक के माता-पिता/ अभिभावकों को स्व-रोज़गार व रोज़गार में लगे होने पर आय प्रमाण-पत्र एवं एक स्टाम्प पेपर पर शपथ-पत्र के द्वारा आय प्रमाण पत्र देना होगा|

7. आवेदक द्वारा जमा किया गया आय प्रमाण-पत्र एक वर्ष के लिए वैध होगा ।
8. online application form Alpsankhyak Scholarship Yojana का लाभ लेने के लिए स्थायी निवास प्रमाण-पत्र देना होगा ।
9. इस योजना के तहत यदि आवेदक पिछले वर्ष से छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे है तो एप्लीकेशन फॉर्म के साथ छात्रवृत्ति की एक रसीद संस्थान प्रमुख द्वारा प्रति हस्ताक्षरित कर जमा करवाए।

 

प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना के Question और Answer
1. online application form Alpsankhyak Scholarship Yojana कैसे भरें?

Ans. online application form Alpsankhyak Scholarship Yojana का लाभ लेने के लिए आप को ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होगा।

2. Online Application form Alpsankhyak Scholarship Yojana वेबसाइट क्या है ?

Ans.अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना की वेबसाइट https://www.socialjusticehry.gov.in/.

3. Online Application form Alpsankhyak Scholarship Yojana फॉर्म PDF

Ans.अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना फॉर्म यहाँ से http://www.minorityaffairs.gov.in/sites/default/files/advertisement-MAEF.pdf डाउनलोड करें।

4. Alpsankhyak Scholarship योजना का Helpline Number. 

Ans.अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2001

 

कृपया आप Subscribe to Notification Bell को दबा दे जिससे आप को Notification मिल जायेगा।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.