Pani Bachao Paise Kamao Scheme Punjab 2020

Pani Bachao Paise Kamao Scheme Punjab 2018

Pani Bachao Paise Kamao Scheme Punjab 2020

Pani Bachao Paise Kamao Scheme Punjab 2020। पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना पंजाब :- PSPCL पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन पंजाब के किसानों के लिए एक ऐसी स्कीम लागू करने जा रहा है जिससे किसान आसानी से पैसे कमा सकेंगे। आप सभी जानते हैं कि पानी हमारे जीवन के लिए पानी उतना ही जरुरी है जितना कृषि और बिजली के लिए होता है। ऐसे में हमें पानी को दुरूपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि इसकी बचत करनी चाहिए। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है।

Apply Pani Bachao Paise Kamao Scheme Punjab 2020

जिससे किसानों को पानी बचाने और बिजली बचाने की हर यूनिट के लिए पैसे कमाने का मौका मिलेगा। इससे राज्य में बिजली की बढत होगी, और किसान पैसे भी कमा पाएंगे। इस स्कीम को फतेहगढ़ साहिब, जालंधर और होशियारपूर जिलें में लागु क्र दिया गया है। बोर्ड का कहना है कि ये स्कीम इसलिए लागू की जा रही है क्योकि पंजाब में पानी का स्तर बहुत ही नीचा जाता जा रहा है। जिस कारण ये स्कीम शुरू की जा रही है।

Benefit for Pani Bachao Paise Kamao Yojana Punjab

* नई स्कीम के अनुसार यदि एग्रीकल्चर सेक्टर का खपतकार अपने ट्यूबवैल की क्षमता से कम बिजली खपत करेगा तो उसे बचाई गई बिजली पर प्रति यूनिट चार रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा।

* यह रकम उसके बैंक खाते में सीधे तौर पर जमा हो जाएगी।

* उदाहरण के तौर पर मीटर की बीएचपी कैपेटिसीट अनुसार यदि किसान की बिजली खपत की हद एक हजार यूनिट प्रति महीना निश्चित की जाती है और किसान उसकी जगह पर 800 यूनिट बिजली खपत करता है तो 200 यूनिट पर 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब के साथ 800 रुपए उसके बैंक खाते में सीधे तौर पर जमा कर दिए जाएंगे।

* यहां यह भी बता दें कि यदि किसी खपतकार की बिजली खपत प्रति महीना यूनिट निश्चित से बढ जाती है तो उस एग्रीकल्चर सेक्टर खपतकार को किसी भी तरह की अदायगी नहीं करनी पड़ेगी और सारी बिजली पुरानी स्कीम के तहत मुफ्त ही दी जाएगी।

* इसके इलावा किसान के खेत में लगी मोटर की कैपेसिटी और बिजली खपत के हिसाब के साथ हद निश्चित करने के बाद इसको लागू किया जाएगा।

पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि जो किसान इस नई स्कीम को नहीं अपनाएंगे, उन किसानों को पहले की तरह मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। उक्त पायलट फीडरों पर जो सवैइच्छुक खपतकार इस स्कीम को अपनाएंगे, उनके ट्यूबवेलों पर सब्सिडी का हिसाब रखने के लिए मीटर लगाए जाएंगे परन्तु कोई भी बिल जारी नहीं किया जाएगा। इन 6 फीडरों के खपतकारों को दिन के दौरान ही बिजली दी जायेगी और यदि 80 प्रतिशत से अधिक खपतकार इस स्कीम को अपनाते हैं तो इन इलाकों के खपतकारों को दो घंटे अधिक बिजली सप्लाई भी की जाएगी।

Pani Bachao Paise Kamao Scheme Punjab 2018|Apply Online|Online Registration|Online Form|Online Application form

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.