हिमाचल शिक्षा ऋण व समृद्ध वाहन ऋण योजना

Himachal Pradesh Siksha Rin

Himachal Pradesh Siksha Rin or Smridhi Vahan Yojana, himachal grihini suvidha yojana form, sukanya samriddhi yojana in hindi full detail, sukanya samriddhi yojana details in pdf, kanya dhan yojna 2020, Helpline No., in hindi, How To Apply, Apply Online,Online Registration, Online Form, Eligibility,Notification

Himachal Pradesh Siksha Rin or Smridhi Vahan Yojana

हिमाचल प्रदेश के कागड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (KCCB) ने शिक्षा और रोज़गार के लिए दो नई योजनाओं का शुभारम्भ किया है। केसीसीबी के द्वारा शिक्षा ऋण व समृद्ध वाहन ऋण योजना (Siksha Rin or Smridhi Vahan Yojana) को लागू किया है। इन योजनाओं के अंतर्गत लाभ लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस 31 मार्च, 2018 तक नहीं ली जाएगी। बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया के अनुसार दोनों योजनाओं का उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों और उपभोक्ताओं को लाभ देना है।

हिमाचल शिक्षा ऋण व समृद्ध वाहन ऋण योजना

केसीसीबी बैंक में शिक्षा के लिए चार लाख तक कर्ज लेने पर वर्तमान में दस फीसदी ब्याज चार से सात लाख कर्ज पर 10.25 फीसदी ब्याज और सात लाख से अधिक कर्ज पर 10.75 फीसदी ब्याज लगता है। Himachal Pradesh Siksha Rin में बेटियों को इसमें आधा फीसदी छूट मिलेगी। समृद्ध वाहन योजना से युवाओ को रोजगार के साधन और उच्च शिक्षा लेने के लिए लोन मिलेगा जिस से वह रोजगार के अवसर तलाश ले।

HP Smridhi Vahan Yojana उन गरीब लड़कियों के लिए भी है जो उच्च शिक्षा नहीं पा सकती। इस लिए प्रदेश की जरूरतमंद लड़कियाँ पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता चाहती है। तो (KCCB) बैंक सीमित उनकी सहायता करेगा। ऐसी बेटियों को योजना के तहत 0.5 फीसद ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा कर सहायता प्रदान की जाएगी।

Interest Rates are up to 10.75 Percent

समृद्ध वाहन योजना में एक माह की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। बैंक की ब्याज दर 8.75 फीसदी रहेगी। शिक्षा योजना में भी बैंक एक माह की प्रोसेसिंग शुल्क में छूट देगा।

मुख्यमंत्री ज्ञान दीप योजना के तहत शिक्षा योजना में बैंक एक अप्रैल 2016 के बाद स्वीकृत हुए लोन में चार फीसदी की सबसिडी देगा।

पाठ्यक्रम के टेन्योर और इसके बाद एक साल के मोरेटोरियल पीरियड के दौरान सब्सिडी जारी रखी जाएगी।

बैंक के चेयरमैन के मुताबिक आने वाले समय में किसानों व्यापारियों व महिलाओं के लिए भी योजनाएं शुरू की जाएंगी।

इन योजनाओं के तहत राज्य के सभी वर्गों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर आर्थिक मदद प्रदान करनी है।

इस दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक पीसी अकेला ने कहा कि लोगों की एकजुटता से आज करोड़ों का व्यवसाय केसीसीबी कर रहा है।

 

Important Link

Official Website :-  https://himachal.nic.in/

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.