राजस्थान विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना 2020 | Vidyarthe Suraksha Durghatana Bima yojna RJ

Vidyarthe Suraksha Durghatana Bima yojana Rajasthan

Online Form Vidyarthe Suraksha Durghatana Bima yojana Rajasthan। varishtha vidyarthi surakasha durghtna bima yojna category ii। rajasthan yojana 2020। student accidental insurance। flagship yojana rajasthan। rajasthan sarkar ki yojana in hindi 2020|How To Apply|Apply Online|Online Registration

Vidyarthe Suraksha Durghatana Bima yojana Rajasthan

Vidyarthe Suraksha Durghatana Bima yojana Rajasthan :- राजस्थान सरकार ने राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना को लागू किया गया है। विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के तहत स्कूल में पढ़ने बाले विद्यार्थियो का विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा किया जाएगा। जिससे दुर्घटना के समय उसे आर्थिक सहायता मिल सके। इस योजना का लाभ 1st क्लास से 12वीं क्लास तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दुर्घटना में मृत्यु एवं शारीरिक क्षति होने पर विद्यार्थी के माता- पिता व अभिभाव को बीमा राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इस बीमा योजना के द्वारा लाभार्थी को 1 लाख रुपये बीमा के रूप में धन राशि दी जाती है।

राजस्थान विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना 2020

Objective of Vidyarthe Suraksha Durghatana Bima Scheme RJ 

1. इस विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के तहत आवेदक को इलाज हेतु 24 घंटे में भर्ती होने पर 5 हजार रुपये एवं मूल बिल प्रस्तुत करने पर पुर्नभरण किया जाता है।

2. योजना के अंतर्गत निजी शिक्षण संस्थाओं हेतु 25 रुपये पर प्रति विद्यार्थी 50 हजार रुपये बीमा राशि एवं 50 रुपये ऊपर 1 लाख रुपये बीमा राशि जिला कार्यालय द्वारा जारी की जाती है।

Student Security Accident Insurance Scheme

1. दोनों कान – 50000 रुपये
2. एक कान – 15000 रुपये
3. एक हाथ – 40000 रुपये

4. कोई भी अंगूठा – 25000 – 10000 रुपये
5. कोई भी ऊँगली – 10000 – 4000 रुपये
6. पैर का अंगूठा – 20000 – 1000 रुपये

7. हड्डी टूटने पर (50% से अधिक) – 50000 रुपये
8. 50 से 40% हड्डी टूटने पर – 40000 रुपये
9. 40 से 30% हड्डी टूटने पर – 30000 रुपये

 

Official Website :- http://sipf.rajasthan.gov.in/ 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.