पं दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान

P deendayal upadhyaya vishesh yogyajan

P. Deendayal Upadhyaya Vishesh yogyajan panjeeyan abhiyaan

पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान मुख्य सचिव अशोक जैन ने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि राज्य के प्रत्येक विशेष योग्यजन का एक माह में ऑनलाईन निःशुल्क पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए हमें घर-घर जाकर प्रत्येक विशेष योग्यजन की पहचान कर ई-मित्र केन्द्र तक पहुंचाकर पंजीकरण करना होगा। विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों से 1 जून, 2017 से पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये। राज्य सरकार की मंशा प्रत्येक योग्यजन को लाभ पहुंचाने की है, इसी उद्देश्य को लेकर 24 सितम्बर, 2017 तक प्रत्येक विशेष योग्यजन का सर्वे कर ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से पंजीकरण कराना है।उन्होंने कहा कि 21 श्रेणियों के विशेष योग्यजनों का पंजीकरण होने के उपरान्त 25 सितम्बर, 2017 से पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती से पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविर लगाकर निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी होंगे। 12 दिसम्बर, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक पात्र सभी विशेष योग्यजनों को विभिन्न तरह की सहायता व आवश्यक उपकरण उपलब्ध करायें जायेंगे।

पं दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान

मुख्य सचिव ने टोंक, सवाई माधोपुर, जोधपुर, जालौर, पाली, झालावाड, दौसा सहित समस्त जिला कलेक्टरों से विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी विभागों के आपसी समन्वयक से विशेष योग्यजनों के पंजीयन में गति लाई जावे। उन्होंने पजींकरण अभियान में बाहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षदों एवं ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने को कहा।इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.मोहन्ती ने कहा कि विशेष योग्यजनों के पंजीकरण करने की प्रक्रिया को सरलीकरण कर दिया अब राशन कार्ड लाने पर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।

जिलों को विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में विशेष ध्यान देना है। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश में विभिन्न योजनाओं पेंशन प्राप्त कर रहे 5 लाख से अधिक विशेष योग्यजनों का तो तत्काल पंजीकरण करे तथा स्कूलों में शाला दर्पण के तहत किये गये सर्वे में उपयोग करने की सलाह दी।

Benefits of P. Deendayal Upadhyaya Vishesh yogyajan panjeeyan abhiyaan

1. चिह्नीकरण (Identification) एवं पंजीयन (Registration) करवाना
2. यू.डी.आई.डी. कार्ड (Unique Disability ID Card) जारी करवाया जाना।
3. कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (Aids & Appliances) उपलब्ध करवाना।
4. पेंशन, बस पास, ऋण, पालनहार इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित करवाना।
5. निःशक्तता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) जारी करवाना।

Types of Disabilities

1. बौनापन (Dwarfism)
2. बौद्धिक अक्षमता (Intellectual Disability)
3. मानसिक रोगी (Mental Illness)
4. स्वलीनता (Autism/Spectrum Disorder)
5. प्रमस्तिष्क घात (Cerebral Palsy)

6. वाक् एवं भाषा निःशक्तता (Speech and Language Disability)
7. थैलेसीमिया (Thalassemia)
8. हीमोफीलिया/अधिरक्तस्राव (Hemophilia)

9. मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dystrophy)
10. क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीशन (Chronic Neurological Conditions)
11. स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबलीटी (Specific Learning Disability)
12. मल्टीपल स्कलेरोसीस (Multiple Sclerosis)

13. सीकल सैल डिजीज (Sickle Cell Disease)
14. बहु निःशक्तता (Multiple Disabilities Including/deaf blindness)
15. तेजाब हमला पीडि़त (Acid Attack Victim)
16. पार्किन्संस रोग (Parkinson’s Disease)

17. अंधता (Blindness)
18. अल्प दृष्टि (Low-Vision)
19. कुष्ठ रोग मुक्त (Leprosy Cured Persons)
20. श्रवण बाधित (बधिर एवं ऊंचा सुनना) (Hearing Impairment) (deaf and hard of hearing)
21. चलन निःशक्तता (Locomotor Disability)

Process of Registration

पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान विशेष योग्यजन का रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। http://www.sje.rajasthan.gov.in/ निकटतम ई-मित्र केन्द्र/अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक जाकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

Important information for registration

1. नाम, पता, पिता का नाम आदि
2. भामाशाह कार्ड नम्बर
3. आधार कार्ड नम्बर
4. पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.)
5. अपलोड करने हेतु वांछित दस्तावेज

6. जाति प्रमाण-पत्र
7. मूल निवास प्रमाण-पत्र
8. परिवार की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र
9. निःशक्तता प्रमाण-पत्र (यदि पहले से बना हो)

Important Dates

1. 01 जून से 24 सितम्बर, 2017 तक चिह्नीकरण एवं पंजीयन (ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्रों पर)
2. 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर, 2017 तक निःशक्तता प्रमाणीकरण (विधानसभावार कैम्प)
3. 13 दिसम्बर, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण (जि़ला स्तर पर कैम्प)

राज्य के प्रत्येक विशेष योग्यजन का एक महीने में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार के प्रतिनिधि घर-घर जाकर प्रत्येक विशेष योग्यजन की पहचान करेंगे और रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें ई-मित्र अथवा अटल सेवा केंद्रों तक पहुंचाएंगे। प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए ई-केंद्र को 30 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए आईटी विभाग को तीन करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर दिया गया है। मुख्य सचिव अशोक जैन ने गुरुवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों से पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर तक प्रत्येक विशेष योग्यजन का सर्वे कर ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना है।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.