Aapunar Apun Ghar Yojana Assam असम अपुन घर योजना एप्लीकेशन फॉर्म  

Application Form Aapunar Apun Ghar Yojana Assam

Application Form Aapunar Apun Ghar Yojana Assam

दोस्तों आप को जान कर खुशी होगी की असम सरकार ने हाल में गरीब लोगो के लिए अपुनर अपुन घर योजना  Aapunar Apun Ghar Yojana Assam शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार रियायती ब्याज दरों पर होम लोन देगी। इस योजना की शुरुआत असम सरकार ने वित्त वर्ष 2020 में शुरू करने की घोषणा की है। यह योजना राज्य में पहले से चल रही अपुन घर योजना का विस्तार है। Aapunar Apun Ghar योजना के तहत सरकार उन सभी नागरिकों के लिए 2.5 लाख की सब्सिडी देगी जो 40 लाख का होम लोन लेना चाहते हैं।

असम अपुन घर योजना एप्लीकेशन फॉर्म  

दोस्तों हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप इस योजना का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं। तथा होम लोन के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं। असम में Aapunar Apun Ghar होम लोन सब्सिडी योजना के तहत सभी आवेदकों को रियायती ब्याज दरों पर होम लोन मिलेगा। अपुन घर होम लोन योजना का यह विस्तारित संस्करण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सरकार जल्द ही आवेदन पत्र मांग सकती है।

Impotent Points of Aapunar Apun Ghar Yojana Assam

1. सरकार की इस अपुनर अपुन घर योजना का लाभ केवल असम निवासी ही उठा सकते है।
2. अपुनर अपुन घर योजना के अंतर्गत राज्य के सभी निवासियों को 40 लाख रूपये के होम लोन पर 2.5 लाख रूपये की सब्सिडी दी जाएगी।

3. सरकार इस योजना पर सब्सिडी केवल उन लोगों को देगी जो 1 घर की खरीद के लिए होम लोन ले रहे हैं।
4. इस योजना को असम सरकार के 2020 के बजट में शुरू करने का अधिकारिक एलान किया है।

Eligibility Criteria Aapunar Apun Ghar Yojana Assam

1. अपुनर अपुन घर योजना का लभ केवल असम के नागरिको को ही मिलेगा।
2. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।

3. आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
4. अपुनर अपुन घर योजना का लाभ केवल एक घर खरीदने पर मिलेगा।

Online Application form Aapunar Apun Ghar Yojana Assam 2020

दोस्तों सरकार ने अभी इस योजना की घोषणा की है। सरकार जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन मांगेगी हम तुरंत अपनी वेबसाइट में अपडेट करेंगे जिस से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। या फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों आप हमारी इस वेबसाइट से के साथ जुड़े रहे।

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

  1. aapunar apun ghar yojana assam 2019. when in this yojana will be start in assam. The SBI banka do not know about the yojana. If they do not know aapunar apun ghar yojana assam 2019. i want to know what kind of yojana. how to benefit above yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.