
मुख्य जानकारी
Application Form HPSSC 3636 JBT TGT LT Posts
Application Form HPSSC 3636 JBT TGT LT Posts :- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने नयुक्तियो को ले कर एक फैसला लिया है। जिस हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही Teachers के विभिन पदों के लिए की 3636 पदों की भर्ती करने जा रही है। इस वैठक में सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जे.बी.टी. सी.एंड.वी। और टी.जी.टी. श्रेणियों के पदों को भरने का निर्णय लिया। जिस में सरकार जल्द ही एक Notification जारी करने वाली है। जिस के तहत जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये जायेगे।
अतः आप सभी योग्य और इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं। तथा एप्लीकेशन भर सकते हैं। विभिन पदों की विस्तृत जानकारी जैसे JBT, TGT, LT के पद शामिल हैं उन की डेटल निचे दी है। आप को बता दे की ये हिमाचल प्रदेश सरकार भर्ती एवं पदोन्नति नियम के अंतर्गत अनुबंध आधार पर भरने जा रही है।
HPSSC 3636 JBT-TGT-C&V Teachers Bharti 3636 Posts
1. सरकार संगठन का नाम – Education Dept.
2. पद नाम और रिक्तियों की संख्या – 3636 Posts
a. TGT Art (टीजीटी कला) – 684 Posts.
b. TGT Non Medical (टीजीटी नाॅन-मेडिकल) – 359 Posts.
c. TGT Medical (टीजीटी मेडिकल) – 261 Posts.
d. Sastri (शास्त्री) – 1049 Posts.
e. Language Teacher (भाषा अध्यापक) – 590 Posts.
f. JBT (जेबीटी) – 693 Posts.
3. Place – Himachal Pradesh
4. Age Limit – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चहिये ।
5. Educational Qualification – उम्मीदवारों की योग्यता Graduate पास हो और उस के पास Certificate किसी Recognised University से प्राप्त होना चाहिए। साथ में संबंधित पदों के अनुसार अलग अलग योग्यता है। जरूरी जानकारी के लिए नोटिफेक्शन देख ले।
Application Fee – See Notification
HPSSC Notification
How to Apply Online Application form
1. अप्लाई करने से पहले आप को अपने डॉक्यूमेंट स्कैन करने होंगे साथ में आप को वेल्ड ईमेल होनी चाहिए।
2. आवेदक को सब से पहले http://hpsssb.hp.gov.in/Welcome.aspx पर लॉगिन करना होगा।
3. उस के बाद आप को “Current Openings” में जाना होगा।
4. आप आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा।
5. अब आप को “New Registration” पर क्लिक करना होगा।
6. अब आप Registration फॉर्म को “Submit” कर दें।
7. अब आप दोवारा लॉगिन करें।
8. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सही तरिके से भरें।
9. एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई जनकरीको ध्यान से भरें।
10. इस के बाद आप फोटो, सिग्नेचर, और मगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
Leave a Reply