Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat List 2020 | झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत सूचि 2020-21

Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana

JH Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana 2020|झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020|झारखण्ड कृषि आशीर्वाद योजना| Application Form Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana 2020|Aavedan|Online Registration|Online Application Form|Download Pdf Form|Notification|Website|Helpline Number|Tollfree Number|List|Suchi|Eligibility Criteria

Application Form Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana 2020

झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020 :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की झारखण्ड सरकार ने किसानो के लिए झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020 की घोषणा की है। झारखण्ड सरकार अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020 के अंतर्गत किसानो को ऋण देगी। Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana झारखण्ड सरकार की महत्वकाक्षी योजना है। यह योजना किसानो को ऋण से उबारेगी। आप को पता है की भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की जयादातर अर्थव्यबस्था कृषि पर निर्भर है। इसलिए देश की अधिकतर आवादी कृषि पर निर्भर करती है। इस से पहले प्रदेश में झारखण्ड में कृषि आशीर्वाद योजना चलाई गई थी। जिससे किसानो को काफी लाभ मिला था।

एप्लीकेशन फॉर्म झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020

अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020 झारखण्ड सरकार की महत्वकाक्षी योजना होने के कारण इस योजना के लिए बजट का निर्धारण कर दिया है। झारखण्ड सरकार ने JH Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana 2020 के लिए दो हजार करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है। झारखण्ड सरकार ने कहा है की किसानों के ऋणों को माफ़ किया जायेगा। यह ऋण अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना के अंतर्गत माफ़ किये जायेगे। झारखण्ड सरकार इस योजना 2020 के तहत अपने पहले चरण में किसानों का 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़ करेगी।

झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत सूचि 2020

झारखण्ड कर्ज माफी योजना से कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह तेज होने की संभावना जताई जा रही है। सरकार ने कहा हे की जैसे ही किसानो का कर्ज बैंकों को अदा हो जायेगा बैंक फिर से किसानों को नए सिरे से कर्ज दे सकेंगे। सरकार ने कहा हे की कर्ज के कारण बैंकों के एनपीए में भी गिरावट दर्ज होने की भी संभावना है। झारखंड सरकार किसानो को धान की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देगी। इस बजट में झारखंड सरकार सरकार ने किसानो के लिए बहुत योजनाएं शुरू की हैं।

Benefits of Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana

1. झारखण्ड सरकार किसानों का कृषि कर्ज उतारेगी जिस के लिए 2000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
2. सरकार ने किसानो के लिए मोबाइल पशु क्लीनिक शुरू करेगी। भी किए जाएंगे शुरू, एपीएल परिवारों को भी अनुदान पर गाय

3. झारखण्ड सरकार किसानों के लिए धान उत्पादन एवं बाजार सुलभता नामक नई योजना शुरू करेगी।
4. झारखण्ड सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नाम बदलकर किसान राहत कोष रखने जा रही है।

5. सरकार किसानो के लिए शीत गृह का निर्माण करेगी जिससे अनाज खराब नहीं होगा।
6. झारखण्ड सरकार किसानों और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह योजना के तहत कृषि यंत्र देगी।
7. झारखण्ड सरकार किसानो को संचित जल का उपयोग सिंचाई कार्य में करने के लिए पंप सेट, एचडीपीई पाइप के साथ अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध कराएगी।

Eligibility of Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana 2020

1. झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना का लाभ केवल झारखण्ड के किसानो को मिलेगा।
2. इस योजना का लाभ तभी मिलेगा यदि पहले लिया हुआ कर्ज भर दिया हो।
3. यदि किसी किसान ने 2 लाख का कर्ज लिया है तो सरकार 50 हजार रूपये ही माफ़ करेगी।

How to Apply for Jharkhand Alpkalin Krishi Rin Rahat Yojana 2020-21

1. झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना का लाभ लेने के लिए सब से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
2. इस के बाद आप को झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लेनी होगी।
3. झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना के तहत सरकार किसानो का ऋण भरेगी।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.