कौशल विकास योजना लिस्ट up|उत्तर प्रदेश कौशल विकास|कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट|कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2020|uttar pradesh skill development mission| UP Kaushal Vikas Yojana Registration Form 2020 |UP Kaushal Vikas Yojana|उत्तर प्रदेश विकास मिशन योजना| Aavedan|Apply Online|Online Registration|Online Application Form| Download Pdf Form|Notification|Website|Helpline Number|Tollfree Number|List| Suchi|Eligibility Criteria
मुख्य जानकारी
UP Kaushal Vikas Yojana Registration Form 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओ के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार युवाओ को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देगी। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकाक्षी योजना से है। उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बिरोजगारी के कारण सरकार ने इस योजना को शुरू किया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना उन लोगो के लिए कारगर सिद्ध होगी जो गरीब परिबार से तालुक रखते हैं। आप को बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के लिए विशेष बजट की घोषणा की है। यूपी कौशल विकास मिशन योजना 2020 के तहत सरकार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार बेहतर अवसर देगी।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020
आप को बता दे की उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के तहत अभी तक 8 लाख 50 हजार से अधिक युवाओ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उनमे से 3 लाख से अधिक युवाओ को प्रतिस्थित उद्योगों में सेवायोजित भी कराया जा चुका है। आने बाले वर्षो में विभिन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत 2 लाख युवाओ को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य रखा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रशिक्षण केन्द्रो के माध्यम से ऐसे युवाओ को ट्रेनिंग प्रदान करेगी जो युवा अपने दम पर समाज में एक मुकाम हासिल करना चाहते है।
Objective UP Kaushal Vikas Yojana
1. युवाओं को प्रशिक्षित दे कर उन्हें रोजगार भी दिया जायेगा।
2. उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास योजना के द्वारा 1 करोड़ से अधिक युवाओ को इस योजना का लाभ देगी।
3. जो भी युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेगा उसे सरकार द्वारा सर्टिफिकेशन प्रदान किया जायेगा।
4. यूपी कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवा एक से अधिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
Eligibility Criteria of Uttar Pradesh Kaushal Vikas Yojana
1. उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास योजना का लाभ केवल उत्तरप्रदेश के लू को दिया जायेगा।
2. आवेदक की आयु 14 से 35 वर्ष के विच होनी चाहिए।
3. इस योजना के तहत युवक और युवतियाँ निशुल्क पंजीकरण कर सकते है।
4. कुल 34 सेक्टर में 283 पाठ्यक्रम को पढ़ाया जाता है।
5. सब कोई अपने इच्छा जनक पाठ्यक्रम सेलेक्ट कर सकते है।
6. सभी पाठ्यक्रम की लिस्ट निचे दी गई है।
7. 10th 12th, BA में पढ़ाई करने वाले इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
8. सरकार के द्वारा प्राप्त संस्थानों में सफलता प्राप्त किये जाने वालो को प्रमाण पत्र मिलेगा।
List of UP Kaushal Vikas Yojana
एग्रीकल्चर – आटोमोटिव – बैंकिंग – एवं अकाउन्टिंग
ब्यूटीकल्चर एवं हेयर ड्रेसिंग – इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रॉनिक्स
फैब्रीकेशन – फैशन डिजाइनिंग – फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजर्वेशन
गारमेन्ट मेकिंग – हॉस्पिटैलिटी – इन्फॉरमेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
इन्श्योरेन्स – लेदर एवं स्पोर्टस गुड्स – मटीरियल मैनेजमेन्ट
हेल्थकेयर – पेन्ट – प्लास्टिक प्रोसेसिंग – प्रिंटिंग – प्रोसेस इंस्टूमेंटेशन
Document of UP Kaushal Vikas Yojana
1. आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
2. आवेदक का निवास प्रमाण होना ज़रूरी है।
3. आवेदनकर्ता के पास आयु का प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है।
4. आवेदक के उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना में पंजीकरण होना है।
5. आवेदनकर्ता के पास BPL कार्ड होना अनिवार्य है।
6. आवेदक के पास निर्माण श्रमिक की संख्या भी होनी चाहिए।
7. आवेदनकर्ता के पास बैंक खाता होना ज़रूरी है।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन
1. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsdm.gov.in/ में जाना होगा।
2. इसके बाद आप को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरो।
4. मांगे गए दस्तावजों को फॉर्म के साथ में लगाएं।
5. अब आपसे बटन पर क्लिक करें।
6. आपका फॉर्म भर चुका है।
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Leave a Reply